Trending Now
NATIONAL NEWS
छिंदवाड़ा के लाल माननीय सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री श्री...
छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का सौंसर के बुनकर भाइयों के हाथों से बने अंग वस्त्र से किया अभिनंदन
पंचायत दिशा समाचार...
STATE NEWS
CITY NEWS
भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं आदिवासी समाज,जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं आदिवासी समाज
-जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा:- मप्र की भाजपा सरकार और भाजपा के नेता आदिवासी हितैषी होने का झूठा ढिंढोरा पीटते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इसी सरकार में आदिवासी की जान व जमीन सबकुछ असुरक्षित है। विगत बीस वर्षों में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को गैर कानूनी तरीके से बेचने का रिकॉर्ड कायम हुआ है। आदिवासियों की हत्या उनका शोषण और उन पर अत्याचार का नया कीर्तिमान भी भाजपा सरकार ने ही स्थापित किया है।
मप्र के मंडला जिले में हुए फर्जी एनकाउंटर में मृत राष्ट्रीय मानव निर्दोष हिरण सिंह बेगा परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 9 मार्च 2025 को मप्र के मंडला जिले की तहसील बिछिया थाना क्षेत्र खटिया ग्राम खटिया लसरे टोला निवासी हिरण सिंह परते को वर्तमान भाजपा सरकार ने नक्सील बताकर उसकी हत्या कर दी। मृतक हिरण सिंह बैगा गरीब मजदूर व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति था और वनोपज व मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करता था। भाजपा सरकार की लापरवाही व षड्यंत्र से हिरण सिंह की हत्या हुई है।
कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने महामहिम राष्ट्रपति महोद से मांग की है कि मृतक हिरण सिंह बैगा की हत्या की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की जाए। वारदात में संलिप्त संबंधित थाना प्रभारी, मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक, हांक फोर्स के अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जावे। पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए की सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाए। एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं नक्सलियों की आड़ में निर्दोष आदिवासियों के साथ प्रशासन का अत्याचार तत्काल बंद किया जाए। आदिवासी की जमीन गैर आदिवासियों के नाम की जा रही इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। छिन्दवाड़ा जिले के बिछुआ ब्लॉक में गुलसी में वन विभाग द्वारा दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी भी सीबीआई जांच हुई किन्तु बाद में लीपापोती कर कर मामला रफादाफा कर दिया गया था आज तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय गंगाप्रसाद तिवारी, रामनारायण परतेती, धीरन शाह इवनाती, शिवकुमार सिरसाम, अशोक उइके स्नेह सरेयाम, दशरथ उइके, पूनम उइके, दुर्गा सल्लाम, रेखा उइके, ब्रज सरेयाम, नारायण इवनाती, भागचंद धुर्वे, दुर्गेश उइके, मनोज मर्सकोले, राजू उइके व संजयलाल सरयाम सहित कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
---------------------------------------
-