Home CRIME आबकारी विभाग की उमरेठ क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं निर्माण के...

आबकारी विभाग की उमरेठ क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं निर्माण के अड्डों में कार्यवाही

आबकारी विभाग की उमरेठ क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं निर्माण के अड्डों में कार्यवाही

1250 कि.ग्रा. महुआ लहान तथा 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा की गई जप्त

छिन्दवाड़ा (पंचायत दिशा)कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चाँदामेटा प्रभारी अधिकारी द्वारा आज उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दबक, पाथर पूंजी, घाना पिंडरई एवं उमरेठ ग्राम में अवैध मदिरा विक्रताओं तथा मदिरा निर्माण के अड्डों में प्रभावी सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस दबिश कार्यवाही में सर्वप्रथम ग्राम दबक में वक मकान की तलासी लेने पर 07 प्लास्टिक की बोतलों में 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद के प्रकरण कायम किया। इसके बाद ग्राम पाथर पूंजी में नाला किनारे तथा एक मकान के बाथरूम से 09 प्लास्टिक की बोरी से 450 किलो महुआ लहान बरामद के सैंपल लेकर शेष लहान को नष्ट किया गया। साथ ही मदिरा निमार्ण की सामग्री जप्त किया।

इसके बाद आबकारी बल ग्राम घाना पिंडराई में खेत के किनारे स्थित नाला के किनारे अलग-अलग स्थानों से 12 प्लास्टिक की पन्नी रखे लगभग 600 किलो तथा एक प्लास्टिक के ड्रम में 200 किलो महुआ लहान सहित कुल 800 किलो लहान बरामद किया, जिसका सैंपल लेकर शेष लहान मौक़े पर नष्ट किया। इस दबिश कार्यवाही में कुल 1250 किलो लहान तथा 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जिसकी 126400 रूपये अनुमानित कीमत आंकी गई है। इस तलाशी एवं दबिश कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च अंतर्गत कुल 05 प्रकरण कायम किया गया। इस दबिश कार्रवाई में वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री जीत सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक श्री ओम नारायण बाम्हने, सुश्री दीपाली झारिया एवं सुश्री प्रियंका सरयाम का योगदान रहा।