छिंदवाड़ा की सुख,शांति समृद्धि की कामना के साथ सांसद बंटी विवेक साहू ने दादा भक्तों के साथ दादाजी दरबार में टेका माथा
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा /पांढुर्ना सांसद विवेक बन्टी साहू ने 13 दिवसीय पदयात्रा के अंतिम दिन परिवार सहित दादाजी दरबार खंडवा में पहुंचकर की जिलेवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना किया
खंडवा के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने किया सांसद सहित दादा भक्त पदयात्रियों का सम्मान व स्वागत
पदयात्रा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में मौजूद रहे खंडवा और छिन्दवाड़ा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रमुखजन

सांसद बंटी विवेक साहू ने 13 दिवसीय 411 किलोमीटर की पदयात्रा को पूरी करते हुए मंगलवार को दादाजी धुनीवाले दरबार खंडवा में अपने दादा भक्त पदयात्रियों के साथ निशान अर्पित करते हुए माथा टेका…
छिन्दवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने 13 दिवसीय 411 किलोमीटर की पदयात्रा को पूरी करते हुए मंगलवार को दादाजी धुनीवाले दरबार खंडवा में अपने दादा भक्त पदयात्रियों के साथ निशान अर्पित करते हुए माथा टेका और अपने परिवार में श्रीमती शालिनी साहू, वंश कृष्णा साहू सहित दादाजी धुनीवाले से अर्जी लगाते हुए जिलेवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों के खंडवा पहुंचने पर खंडवा के कई सामाजिक और राजनितिक संगठनों ने सांसद बंटी विवेक साहू सहित सभी दादा भक्त पदयात्रियों सम्मान व स्वागत किया। पदयात्रा के अंतिम दिन पदयात्रा में खंडवा और छिन्दवाड़ा के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रमुखजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों ने मंगलवार की सुबह 5 बजे अमलपुरा से अपनी अंतिम दिन की पदयात्रा शुरू की।
अंतिम दिन की पदयात्रा में प्रमुख रूप से आध्यात्मिक गुरु विवेक जी ,खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, खंडवा भाजपा ज़िलाध्यक्ष राज्यपाल तोमर ,खंडवा के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व विधायक देवेन्द्र वर्मा, खंडवा की पटेल सेवा समिति अध्यक्ष मदन भाउ ठाकरे, छिन्दवाड़ा बड़ी माता ट्रस्ट से मुकुल सोनी, छिन्दवाड़ा व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक संजय जैन, वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष नीरज भारद्वाज सहित अन्य प्रमुखजन शामिल थे।

सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने किया स्वागत व सम्मान
सांसद बंटी विवेक साहू और दादा भक्त पदयात्रियों द्वारा छिन्दवाड़ा से खंडवा तक निकाली गई 13 दिवसीय पदयात्रा के अंतिम दिन पदयात्रा के खंडवा पहुंचने पर कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने सांसद बंटी विवेक साहू और सभी दादा भक्त पदयात्रियों का स्वागत व सम्मान किया। जिसमें सर्व ब्रम्ह समाज ने सांसद बंटी विवेक साहू का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।