Trending Now
NATIONAL NEWS
छिंदवाड़ा के लाल माननीय सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री श्री...
छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का सौंसर के बुनकर भाइयों के हाथों से बने अंग वस्त्र से किया अभिनंदन
पंचायत दिशा समाचार...
STATE NEWS
CITY NEWS
सत्ता, संरक्षण और रेतकाअवैधउत्खनन- मैद
सत्ता, संरक्षण और रेत का अवैध उत्खनन- मैद
-अधिकारियों की भी साफ दिख रही मिलीभगत
छिन्दवाड़ा:- सत्ता के संरक्षण में जुआ, सट्टा व शराब गली-मोहल्लों तक पहुंच गई, क्योंकि जब सरकार की मौन सहमति होती है तब रोक लगाने की हिम्मत जुटाना सिर्फ कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी में होती है, किन्तु भाजपा सरकार के सुर में सुर मिलाकर राग अलापने वाले सिस्टम से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह बढ़ते अपराध पर रोक लगाएं। तामिया में रेत के अवैध उत्खनन पर दो अधिकारियों के अलग-अलग बयान इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि अनैतिक कार्यों से हो रही भरपाई की पाई-पाई में अधिकारी भी अपनी व्यवस्था तलाश रहे हैं। उक्त उदगार आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस के अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी श्री अजय मैद ने व्यक्त किए।
श्री अजय मैद ने जारी बयान में आगे कहा कि छिन्दवाड़ा जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन सहित अन्य अवैध कार्य भाजपा के संरक्षण में संचालित हो रहे हैं, क्योंकि इनसे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के लोग ही लाभांवित हो रहे। इसी में कुछ अधिकारी अपना हित ढूंढ रहे, इसीलिये जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। तामिया में रेत माफिया के द्वारा खनिज निरीक्षक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया। खनिज निरीक्षक के द्वारा इसकी लिखित शिकायत भी पुलिस थाना तामिया में की गई। तामिया पुलिस थाना निरीक्षक ने बयान दिया कि जांच में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। अब सवाल यह उठ रहा है कि भाजपा के इशारों पर टीआई रेत माफिया को बचाने में जुटा है या फिर खनिज निरीक्षक झूठा प्रकरण बना रही। इस प्रकरण में दोनों अधिकारियों के विरोधाभास वाले बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि अपराध रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है।
सम्पूर्ण साक्ष्य दिए फिर भी नहीं हुई कार्रवाई:-
श्री मैद ने जारी बयान में आगे कहा कि कांग्रेस के द्वारा हर्रई में पुलिस थाना के समीप रेत के अवैध भण्डारण के सम्पूर्ण साक्ष्य पुलिस एवं खनिज निरीक्षक को सौंपे गए थे। बावजूद इसके ना तो पुलिस ने कार्रवाई की ना ही खनिज विभाग की ओर से कोई ठोस कदम उठाए गए। रेत माफियाओं के द्वारा खुलेआम कांग्रेस के जनप्रतिनिधि पर हमला बोला और वे घायल हो गए। हर्रई पुलिस थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। श्री मैद ने जारी बयान के अंत में कहा कि सत्ता व शासन के संरक्षण में ही रेत का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है इसीलिये अधिकारी पर जानलेवा हमले का प्रयास होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
-