कलेक्टर ने ली उर्वरक विक्रेताओं की बैठक,
किसानों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने के दिए निर्देश..
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज खाद विक्रेताओं की बैठक लेकर जिले में यूरिया वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को यूरिया का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दर 266.50 रुपये प्रति बोरी के अनुसार ही किया जाए।
बैठक के दौरान कुछ खुदरा विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि थोक विक्रेता उन्हें यूरिया अधिक मूल्य पर प्रदान कर रहे हैं, जिससे उन्हें किसानों को भी ऊंची दर पर यूरिया देना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार की कोई स्थिति है तो संबंधित थोक विक्रेता के विरुद्ध लिखित में शिकायत प्रस्तुत करें, जिस पर नियमानुसार जांच उपरांत आवश्यकतानुसार उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों को आवश्यक उर्वरक नियत दर व समय पर उपलब्ध हो। उर्वरक वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता या किसानों से अधिक दर वसूले जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। आगामी चार दिनों में लगभग 10,000 मीट्रिक टन यूरिया जिले में आने वाला है। अतः किसान एवं विक्रेता अनावश्यक रूप से घबराहट की स्थिति न बनाएं। यूरिया की उपलब्धता सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और विक्रेतागण उपस्थित थे।