Home AGRICULTURE कलेक्टर श्री सिंह ने किया उमरेठ क्षेत्र में चल रही योजनाओं और...

कलेक्टर श्री सिंह ने किया उमरेठ क्षेत्र में चल रही योजनाओं और नवाचारों का निरीक्षण..


कलेक्टर श्री सिंह ने किया उमरेठ क्षेत्र में चल रही योजनाओं और नवाचारों का निरीक्षण..
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज उमरेठ क्षेत्र के ग्राम रिधोरा और छाबड़ी कला का दौरा कर उद्यानिकी एवं कृषि क्षेत्र में चल रही योजनाओं और नवाचारों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ग्राम रिधोरा में पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थापित फ्लोर मिल का अवलोकन किया। यह मिल ग्रामीण स्तर पर किसानों की उपज के स्थानीय प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम है।


इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम छाबड़ीकला में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत ‘फसल उपरांत प्रबंधन’ घटक के अंतर्गत नव निर्मित हनु कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया, जिसका निर्माण कृषक श्री देवेंद्र कुमार डोबलेकर द्वारा किया गया है। यह शीतगृह क्षेत्र के किसानों को फसल भंडारण की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिध्द होगा।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने छाबड़ी कला में लगी स्वीट कॉर्न फसल का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि उमरेठ क्षेत्र में लगभग 15,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किसानों द्वारा स्वीट कॉर्न की खेती की जा रही है। यह फसल मात्र 70 से 75 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे किसानों को प्रति एकड़ औसतन 25 से 30 हजार रुपये तक की आय होती है। यह फसल क्षेत्र के कृषकों के लिए लाभकारी विकल्प बन चुकी है।
स्वीट कॉर्न व मक्का की खेती छिंदवाड़ा जिले के परासिया, मोहखेड़, बिछुआ, अमरवाड़ा जैसे ब्लॉकों में भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। यहां की उपज न केवल मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर, रीवा, सतना जैसे जिलों में पहुंचाई जाती है, बल्कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में भी इसकी भारी मांग है।


राधेकृष्ण गौशाला का भी किया निरीक्षण- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत बीजकवाड़ा के ग्राम कचराम में राधेकृष्ण गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया पौधारोपण- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा हनु कोल्ड स्टोरेज एवं राधेकृष्ण गौशाला में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।


इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जितेन्‍द्र सिंह, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ. आर.सी.शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.पी.के. श्रीवास्तव, केवीके देलाखारी के डॉ.आर.एल.राउत, एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम सहित कृषक श्री दिमागचंद पवार, श्री रामप्रसाद पवार, श्री दिनेश पवार, श्री गोलनलाल पवार, श्री दिनेश यदुवंशी एवं क्षेत्रीय किसान एवं अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।