अन्नदाता एक एक बोरी यूरिया के लिए तरसता दिख रहा है… आखिर कब तक अन्नदाता की होते रहेगी उपेक्षा…?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा– छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों यूरिया खाद का भारी संकट देख रहा है अन्नदाता एक-एक बोरी यूरिया के लिए सुबह 4:00 से लाइन में खड़े हुए दिख रहे हैं लेकिन जिलें में बैठे उच्च अधिकारी को इन अन्नदाताओं की परेशान देख नही रही है आज जिलें का अन्नदाता अपना सारा काम छोड़कर सुबह 5 बजे से लेकर शाम तक सिर्फ एक-एक बोरी यूरिया के लिए तरसना पड़ रहा है

खाद्य वितरित करने वाले अन्नदाता को दे रहे हैं गाली गलौज …?
छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल तामिया के अन्नदाताओं के साथ इन दोनों खाद वितरण केदो में गाली गलौज करते हुए अधिकारी को देखा जा सकता है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद अन्नदाता ही बता रहे है कि सुबह 4बजे से आने के बाद भी हमें यूरिया खाद नहीं मिल रही है मिल रही है तो सिर्फ गाली गलौज .
अन्नदाता लग रहे वितरण केंद्र के कर्मचारियों पर कालाबाजारी का आरोप…
किसान समृद्धि केंद्र तामिया में यूरिया खाद के लिए हाहाकार मची.. हुई है एक एक बोरी यूरिया खाद के लिए अन्नदाता परेशान देख रहा है वही कुछ किसान आरोप लगा रहे है की यंहा के कर्मचारी रात के अंधेरे में ऊंचे दामों पर यूरिया खाद को बेच रहे हैं… और छोटे किसानों को परेशान किया जा रहा है गोदाम संचालक द्वारा किसानों के साथ बदतमीजी से बात की जा रही है…

यूरिया गोदाम संचालक ने बताया कि एक एकड़ में एक गोरी यूरिया खाद देने का प्रावधान है..
तामिया के पांडू पिपरिया वेयरहाउस से खाद की सप्लाई धीमी होने के कारण और डिमांड बढ़ने के कारण वितरण केदो में सुबह 5 बजे से किसानों की लाइन लग रही है पांडु पेपर या उड़िया गोदाम संचालक द्वारा बताए गए की एक एकड़ में एक बोरी यूरिया देने का प्रावधान है हम किसानों को सिर्फ पांच बोरी यूरिया ही देंगे कम यूरिया मिलने के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है वितरण केदो में पुरुष किसानों के साथ महिला भी सुबह 4 बजे से यूरिया खाद के लिए कतार में खड़ी है
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284






