Home CITY NEWS टारगेट पूरा करने के लिए आपूर्ति विभाग करता है होटल/प्रतिष्ठान की जाँच…?

टारगेट पूरा करने के लिए आपूर्ति विभाग करता है होटल/प्रतिष्ठान की जाँच…?

टारगेट पूरा करने के लिए आपूर्ति विभाग करता है होटल/
प्रतिष्ठान की जाँच…?

पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा/ छिदंवाडा जिलें का जिला आपूर्ति विभाग कभी कभी नींद से जग जाता है, जैसे ही नींद से जगाता है तो उसे अपने टारगेट पूरे करने के लिए दिखावा के लिए दो चार होटल की जांच करके फिर नींद में चला जाता है,क्योंकि आज पूरे जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव की दुकाने में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होटल,से लेकर पानीपुरी वाले भी कर रहे हैं लेकिन विभाग कभी इनकी जाँच नहीं करता है, सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिला आपूर्ति विभाग जाँच के नाम पर खानापूर्ति करता है ऐसा ही आज जिला आपूर्ति विभाग के जाँच दल द्वारा आज अमरवाड़ा में होटल/प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के संबंध में जांच की गई..

अमरवाड़ा में 04 प्रतिष्ठानों के विरूध्द 09 घरेलू गैस सिलेण्डर किये गये जप्त…
कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती गंगा कुमरे के निर्देशन में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री गीतराज गेडाम, ने एक जाँच दल के द्वारा नगरीय क्षेत्र अमरवाड़ा के स्थित होटल/प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के संबंध में जांच की गई की गई। संयुक्त जांच दल द्वारा जांच में अमरवाड़ा स्थित होटल/प्रतिष्ठानों में मेसर्स जैन स्वीट्स के संचालक श्री शुभम पिता श्री नरेश जैन के 02 घरेलू गैस सिलेण्डर, मेसर्स जय भूरा भगत के संचालक श्री अखिल पिता श्री महेन्द्र चौरसिया के 04 घरेलू गैस सिलेण्डर, मेसर्स अम्बर स्वीट्स के संचालक श्री शेख शाबिर पिता श्री शेख मोहम्मद के 02 घरेलू गैस सिलेण्डर और मेसर्स मनोहर चाय के संचालक श्री हर्षित पिता श्री देवकरण साहू के 01 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये गये। घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से संग्रहण एवं दुरूपयोग पाये जाने के कारण विकासखंड अमरवाड़ा के 04 प्रतिष्ठानों के विरूध्द कुल 09 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये जाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई व गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ विक्रय के संबंध में निर्देशित किया गया । लेकिन दो-चार दिन बाद फिर इन्हीं दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग चालू हो जाएगा..?