अमरवाड़ा में यूरिया खाद का जखीरा किया जब्त…
खाद की किल्लत का फायदा उठा कर किसानों को ऊंचे दाम में बेच रहे थे..
यूरिया के अवैध भंडारण पर खाद बीज विक्रेता पर हुई एफ आर आई दर्ज…
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है लेकिन विभाग कालाबाजारी नहीं रोक पा रहा है ऐसा ही मामला आज जिलें के अमरवाड़ा विकासखंड में देखने को मिला जंहा किसानों की बार बार शिकायत पर उपसंचालक कृषि ने सभी ब्लॉक मैं सभी खाद बीज एवं कीटनाशक की दुकान पर संधन जांच के निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में आज अमरवाड़ा कृषि विभाग एंव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें मां नर्मदा नेमा कृषि केंद्र अमरवाड़ा जिसका उर्वरक पंजीयन ( क्रमांक Rs/455/1401/106/2019वैधता दिनांक 28/10/2027 के प्रतिष्ठा का निरीक्षण करने पर संचालक सनल नेमा के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत गठित उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 4(क)(ख)की धारा 5 धारा 8 धारा 28,एंव धारा 38,35 (2) कल स्पष्ट उल्लंघन करना पाया गया जिस पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी श्रीमती अनीता डेहरिया के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र क्र, क/तस/2025-26/110 थाना अमरवाड़ा में दिनांक 09/07/2025 को पेश किया जिस पर दुकान संचालक के विरोध प्राथमिकी(FRI) दर्ज कर मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया

कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मां नर्मदा निरमा कृषि केंद्र अमरवाड़ा के पिपरिया राजगुरू मार्ग पर स्थित खाद गोदाम का नायब तहसीलदार श्रीकांत भूरिया तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रभारी श्रीमती अनीता डेहरिया के द्वारा निरीक्षण करने हेतु संचालक को गोदाम पर उपस्थित होने को कहा गया परंतु संचालक के द्वारा छिंदवाड़ा में होने का कहकर एवं किसी अन्य के द्वारा भी गोदाम खोलकर नहीं बताया गया संचालक सनल नेमा के छिंदवाड़ा से आने के समय 5.20 बजे गोदाम खोलकर दिखाया गया, जिसमें विक्रेता की पीओएस में 22:00 टन यूरिया का स्टाक दिखाया गया परंतु गोदाम में 25:200 टन यूरिया लगभग 560 बोरी ( हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमि)पाई गई एंव अन्य उर्वरक जैसे जिंकटेंड एसएसपी कंपनी (पटेल फारकेम लिमि.)120 बोरी एम ओ पी कंपनी ( इंडियन पोटाश लिमि) 60 बोरी एनपीके 20:20:0:13 कंपनी (महाभारत एग्रो फस्केम लिमि) 100 बोरी लगभग बायोपोटाश कंपनी (नेशनल फटीलाईजर लिमि)200 बोरी उर्वरक का भंडारण होना पाया गया, संचालक के गोदाम में भंडार यूरिया उर्वरक का स्रोत प्रमाण पत्र की जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई तथा लाइसेंस से जुड़े स्रोत प्रमाण पत्रों की वैधता अवधि भी समाप्त पाई गई, मां नर्मदा निरमा कृषि केंद्र अमरवाड़ा के संचालक की मौजूदगी में उपयुक्त भंडार उर्वरकों को जप्त कर गोदाम की सील बंद कर मां नर्मदा नेमा कृषि केंद्र अमरवाड़ा के संचालक सनल नेम के ऊपर दर्शित उर्वरक सुपुर्द किया गया, मां नर्मदा नेमा कृषि केवस्तु अधिनियम के तहत गठित उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश की धारा का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया,
अमरवाड़ा खाद का जखीरा किया जब्त..
मध्य प्रदेश में इन दिनों जहां एक ओर कई जिलों में किसानों को खाद की कमी झेलना पड़ रही है, तो वहीं इसका फायदा उठाते हुए कुछ व्यपारी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में यरिया एंव अन्य खाद की कालाबाजारी कर रहे है एंव ऊंचे धाम में किसानों को बेच कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सामने आया है, जहां कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने एक गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुए, अमरवाड़ा के पिपरिया राजगुरु की गोदाम में सनल नेमा की गोदाम से बड़ी संख्या में यूरिया एंव अन्य खाद बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कृषि एवं राजस्व विभाग के दल सनल नेमा की गोदाम में दबिश देकर खाद का अवैध भंडारण कर रखे हुए उर्वरक को जब्त किये हैं, इस पूरे मामले में उपसंचालक ने बताया कि मां नर्मदा नेमा कृषि केंद्र की गोदाम में खाद अवैध भंडारण को जब्त कर किया गया है इस दौरान मौके पर कोई लायसेंस या वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध न होने के चलते दुकान संचालक के खिलाफ थाना अमरवाड़ा में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






