पंचायत दिशा समाचार
मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले विधायक कमलेश शाह
- करोडो की विकास योजनाओ की स्वीकृति का मांगपत्र सौपा
छिदंवाडा/ अमरवाडा- विधानसभा अमरवाड़ा के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने आज मुख्यमंत्री निवास भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर विभिन्न विकास योजनाओ की स्वीकृति पर चर्चा की ।
जानकारी देते हुए भाजपा नेता नितिन तिवारी ने बताया की भोपाल प्रवास के दौरान विधायक कमलेश शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कृषकों की यूरिया आवंटन की समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई । अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बालक बालिका छात्रावासो में सीट वृद्धि करने का मांग पत्र विधायक द्वारा सोपा गया। विधानसभा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण करने की स्वीकृति और हर्रई महाविद्यालय में स्नात्कोत्तर संकाय एम ए की स्वीकृति दिलाने सहित महाविद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के लिए प्रथक प्रथक छात्रावास निर्माण कराये जाने का मांग पत्र सोपा।
विधानसभा क्षेत्र के विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विधायक कमलेश शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र सभी कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने आश्वस्त किया ।






