Home AGRICULTURE उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें किसान…

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें किसान…

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें किसान

छिन्दवाड़ा/ उप संचालक उद्यान छिंदवाड़ा ने बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाएं किसानों की आय बढ़ाने एवं फल, फूल, सब्जी, औषधीय फसलों के रकबे को बढ़ाने तथा नवीन किस्मों की उन्नत तकनीकी से किसानों की आय को दुगुना करने के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित है। जैसे-एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत फल क्षेत्र विस्तार, सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, पॉलीहाउस, प्लास्टीक मल्चिंग, पैक हाउस, बागवानी मे यंत्रीकरण के अंतर्गत छोटे ट्रेक्टर, पावर टिलर, पावर चलित स्प्रेपंप ट्रेक्टर चलित स्प्रेपंप आदि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ड्रीप, स्प्रींकलर एवं मिनीस्प्रिंकलर की योजनाओं का इच्छुक हितग्राही लाभ लेने के लिये विभागीय पोर्टल एमपीएफएसटीएस पर आवेदन कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग के जिला कार्यालय अथवा विकासखंड में स्थापित कार्यालय/रोपणी में संपर्क किया जा सकता है। यह सभी योजनाएं ऑनलाइन संचालित है। पंजीयन के बाद लॉटरी के माध्यम से हितग्राही का चयन होता है। लॉटरी में चयनित हितग्राही को लाभांन्वित किया जाता है। पंजीयन के लिये आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, एसटी. एवं एस.सी. के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य एवं खसरा किश्त बंदी आदि।