Home AGRICULTURE गिरदावरी न होने से फसल विक्रय के लिए पंजीयन नहीं करा पा...

गिरदावरी न होने से फसल विक्रय के लिए पंजीयन नहीं करा पा रहे किसान…

गिरदावरी न होने से फसल विक्रय के लिए पंजीयन नहीं करा पा रहे किसान,

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /जिले के चौरई तहसील के अधिकाशं पंचायत में गिरदावरी न होने के कारण किसान फसल विक्रय के लिए अपना पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं। जबकि पूरे मध्यप्रदेश में भर मे फसल विक्रय का पंजीयन का कार्य किया जा रहा है इसके बावजूद अभी तक छिंदवाड़ा जिलें की कई तहसील में सिर्फ गिने-चुने किसानों ने ही अपना पंजीयन कराया है। इस वर्ष खरीदी के पंजीयन को लगभग प्रारंभ हुए 1 माह होने लगें लेकिन अभी किसानों ने अपना पंजीयन नहीं करा पायें है, जिसके पीछे वजह बताई जा रही है कि राजस्व अधिकारियों ने गिरदावरी का कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया है।

पंजीयन के लिए किसान परेशान…

फसल गिरदावरी समय पर न होने से संबंधित किसान परेशान हैं। जिसको लेकर के वह पटवारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन लापरवाह पटवारियों के कारण अभी तक बजह गिरदावरी तक नही हुई है। इस और उच्च अधिकारी भी ध्यान नही दे रहे है..

गिरदावरी न होने से पंजीयन का कार्य अटका है..

जिले की कई पंचायत में गिरदावरी की यह है स्थिति
जिले में फसल गिरदावरी का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण पंजीयन कार्य प्रभावित है , किसान कई जगह जगह धुम रहे है और परेशान हो रहे है चौरई तहसील के वीझांवाडा हल्का के पटवारी और सर्वेयर की लापरवाही चरम पर अभी तक मात्र दो चार किसानों के खेत की ही गिरदावरी हुई बाकी सभी किसान परेशान हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ऐसे लापरवाही करने वालें कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, पटवारी और सर्वेयर की गलती के कारण किसान अपना पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं