Home AGRICULTURE बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान...

बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले के किसानों को हुआ क्रमश: 44.82 करोड़ एवं 10.45 करोड़ राशि का भुगतान

वेबकास्टिंग के माध्यम से छिंदवाड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

“🇦🇲

छिन्दवाड़ा/ आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। 19वीं किस्त वितरण दिवस को “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई। पीएम-किसान सम्मा.न निधि योजना, जो फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र छिन्द वाड़ा में हुआ जिला स्तैरीय कार्यक्रम – इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, छिंदवाड़ा में किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, श्री शेषराव यादव, जनपद अध्य।क्ष तामिया श्रीम‍ती तुलसा परतेती, किसान प्रतिनिधि श्री मेर सिंह चौधरी, श्री संजय सक्से्ना, व श्री अजय सक्सेलना, श्री जागेन्द्रक अल्ड क, श्री मदन साहू, श्री मनोज सक्से्ना सहित अन्य‍ जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और किसानों की उपस्थिति रही।

छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले के किसानों को हुआ क्रमश: 44.82 करोड़ एवं 10.45 करोड़ राशि का भुगतान- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के 224100 किसानों को 19वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये की राशि उनके आधार से लिंक किए गए बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इस प्रकार कुल 44.82 करोड़ रुपये की राशि जिले के किसानों को हस्तांतरित की गई।वहीं पांढुर्णा जिले के 52276 किसानों को 10.45 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया। कलेक्टमर कार्यालय के सभाग्रह के साथ सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया ।

   इस दौरान सांसद विवेक बंटी साहू ने किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती, मोती पालन और नरवाई प्रबंधन जैसे नवाचारों को अपनाने की सलाह दी। वहीं  उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.सी. शर्मा ने किसानों को जायद फसल की पूर्व तैयारी की तकनीकी जानकारी प्रदान की। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. डी.सी. श्रीवास्तव ने किसानों को जायद की मूंग और उड़द की बोनी सुपरसीडर के माध्यम से करने और नरवाई प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिले के उन्नतशील किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. रूपेन्द्र कुमार झाडे ने कार्यक्रम का संचालन किया  जबकि केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए विकसित साहित्य का विमोचन भी किया गया।

प्रदर्शनी एवं विशेष आयोजन- कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की महिला वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर और चंचल भार्गव द्वारा फसल संग्रहालय और नवीन कृषि पद्धतियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जहां किसानों ने विभिन्न फसलों की नवीनतम किस्मों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू ने प्राकृतिक खेती आधारित सब्जियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

    वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी नितेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था संभाली, जबकि वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सुंदरलाल अलावा ने प्राकृतिक खेती इकाई का भ्रमण करवाया। इस अवसर पर बोरलॉग इंस्टिट्यूट ऑफ़ साउथ एशिया (बीसा) के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. पंकज कुमार, श्री दीपेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीसा द्वारा क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न एफपीओ, खरीदार, विक्रेता और विभिन्न विकासखंडों से आए किसानों ने भाग लिया।