Home CITY NEWS नगर पालिका के नल उगल रहे हैं गटर का पानी,

नगर पालिका के नल उगल रहे हैं गटर का पानी,

नगर पालिका के नल उगल रहे हैं गटर का पानी,

पंचायत दिशा न्यूज

छिंदवाड़ा जिलें के जुन्नादेव नगर पालिका में अभी ग्रीष्मकाल अभी ठीक से भी नही आया और नगर पालिका के द्वारा शहरवासियों को दो दो दिन के अंतराल में दूषित एंव मटमैला पेयतल सप्लाई किया जा रहा है, नगरपालिका जुन्नादेव में इन दिनों लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गंदे पानी की समस्या को लेकर लोग नगर पालिका पहुचें, जिसके कारण जुन्नादेव शहरवासी परेशान हैं.वहीं जब इस बारे में नगर पालिका के जिम्मेदारोंजिम्मेदारों अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्हों पल्ला झाड़ लिया.

वही एक महीने से जुन्नादेव नगर पालिका में गंदा पानी पूरे शहर में आ रहा है यदि समस्या का निराकरण जल्द ही नहीं होता है तो आने वाले दिनों में आंदोलन होगा.” शहरवासी

आम नागरिक के आम व्यक्ति

”हमारे शहर में गंदे पानी की सप्लाई लंबे समय से हो रहा है. पालिका यहां पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.इसका कांग्रेस पार्षद दल भडक गयें है उन्हें ने नगर पालिका के समाने विरोध करते नजर आयें, और उन्होंने नगर ने कहा कि आगे यदि व्यवस्था नही हुई तो प्रदर्शन उग्र होगा. शहर के सभी वार्ड के लोगों के साथ हम नगर पालिका का घेराव करेंगे