Home POLITICAL दादाजी धुनीवाले खंडवा की यात्रा में सांसद बंटी विवेक साहू की 14...

दादाजी धुनीवाले खंडवा की यात्रा में सांसद बंटी विवेक साहू की 14 दिवसीय पदयात्रा का आज नौंवे दिन….

दादाजी धुनीवाले के भजनों और गीतों की सुमधुर धुन के साथ आगे बढ़ रहे दादा भक्त

  • सांसद बंटी विवेक साहू की 14 दिवसीय पदयात्रा के नौंवे दिन पदयात्रा में शामिल हुए छिन्दवाड़ा गांधीगंज के व्यापारी व शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और पांढुर्णा शहर व जिले के प्रतिष्ठित नागरिकगण
  • आशापुर मार्ग के घने जंगलों से होते हुए खंडवा की ओर बढ़ रहे दादा भक्त

छिन्दवाड़ा। दादाजी धुनीवाले के भजनों और गीतों की सुमधुर धुन में लीन होकर दादाजी धुनी वाले के भक्तगण दादाजी धुनीवाले खंडवा के मार्ग पर आगे बढ़ रहे है। सांसद बंटी विवेक साहू अपने चौथे संकल्प को पूरा करने के लिए 14 दिवसीय 411 किलोमीटर की पदयात्रा पर अपने पदयात्रियों के साथ निरंतर पदयात्रा कर रहे है।

पदयात्रा के नौवें दिन सांसद श्री साहू सहित दादा भक्त पदयात्रियों का हौसला बढ़ाने और पदयात्रा में शामिल होने के लिए छिन्दवाड़ा गांधीगंज से बड़ी संख्या में व्यापारीगण व छिन्दवाड़ा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित पांढुर्णा शहर और जिले के विभिन्न गांवों के प्रतिष्ठित नागरिकगण पदयात्रा में शामिल हुए।
    सांसद श्री साहू सहित पदयात्रा में चल रहे बड़ी संख्या में पदयात्री आशापुर मार्ग के घने जंगलों से होते हुए दादाजी धुनीवाले खंडवा के दरबार में माथा टेकने के लिए दादा भक्त निरंतर पदयात्रा कर रहे है। सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों ने अपनी नौंवे दिन की पदयात्रा की शुरूआत चिखली से 4 जुलाई की सुबह रथ में स्थापित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की पूजा अर्चना और आरती के साथ की।

  • चिखली से सुबह प्रारंभ हुई पदयात्रा रात में चिल्लौर पहुंची

चिखली से प्रारंभ हुई पदयात्रा आशापुर के घने जंगलों और विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए दोपहर में नांदा पहुंची। जहां पर सांसद श्री साहू और पदयात्रियों ने दोपहर का भोजन किया। भोजन के बाद प्रारंभ हुई यात्रा आशापुर के घने जंगलों और विभिन्न गांवों से होते हुए रात में चिल्लौर पहुंची। चिल्लौर में सांसद श्री साहू ने अपने पदयात्रियों के साथ पदयात्रा के साथ चल रहे रथ में स्थापित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की पूजा अर्चना और आरती एवं रात्रि भोजन के बाद विश्राम किया। 5 जुलाई की सुबह चिल्लौर से पदयात्रा प्रारंभ होगी जो दोपहर में बेहड़ा पहुंचेगी। बेहड़ा में दोपहर का भोजन करने के बाद पदयात्रा कालीघोड़ी आश्रम पहुंचेगें, कालीघोड़ी आश्रम में रात्रि विश्राम रहेगा।

  • पदयात्रा में शामिल हुए व्यापारीगण एवं प्रतिष्ठित नागरिकगण

सांसद बंटी विवेक साहू की नौंवे दिन की पदयात्रा में छिन्दवाड़ा गांधीगंज के व्यापारी व शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और पांढुर्णा जिले के प्रतिष्ठित नागरिकगण शामिल हुए जिसमें छिन्दवाड़ा गांधीगंज के व्यापारियों में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में दादा भक्त पदयात्री शामिल थे।