Home CITY NEWS दास्तां खुशियों की”फॉर्मर रजिस्ट्री : किसानों की समृध्दि की ओर एक सशक्त...

दास्तां खुशियों की”फॉर्मर रजिस्ट्री : किसानों की समृध्दि की ओर एक सशक्त कदम….

दास्तां खुशियों की”
फॉर्मर रजिस्ट्री : किसानों की समृध्दि की ओर एक सशक्त कदम….

छिदंवाडा/शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 262908 के विरूध्द जिले में शत-प्रतिशत फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण
छिंदवाड़ा ने हासिल किया प्रदेश में व्दितीय स्थान
कृषकों की पहचान अब “फॉर्मर आईडी” से
छिन्‍दवाड़ा/04 जुलाई 2025/ राज्य में किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फॉर्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आईडी “फार्मर आईडी” बनाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराना है।

छिंदवाड़ा जिले ने किया शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त, प्रदेश में बना दूसरा अग्रणी जिला- जिले में कृषकों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 262908 के विरूध्द शत-प्रतिशत फॉर्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का कार्य पूर्ण किया गया है। इस सराहनीय उपलब्धि के चलते छिंदवाड़ा जिले ने प्रदेश में व्दितीय स्थान प्राप्त किया है।

युवा, पटवारी और कृषकों की संयुक्त भागीदारी- जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का कार्य पटवारी, स्थानीय युवा, सीएससी सेंटर एवं कृषक द्वारा स्वयं भी किया गया है। यह सामूहिक सहयोग इस अभियान को सफल बनाने में सहायक रहा। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग की पूरी टीम के साथ ही इन सभी का भी आभार व्यक्त किया है।

सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी हितग्राही द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं बनाई जाती है, तो उन्हें आगामी किस्त प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है।

फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़े लाभ- शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि अवसंरचना निधि, कृषि विकास ऋण, फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) इन सभी का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री बनाना अनिवार्य है। यह पहल किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त आधारशिला है।
छिंदवाड़ा जिले की यह उपलब्धि ना सिर्फ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन
में सहयोगी है, बल्कि यह अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी है। फॉर्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को उनका सशक्त और अधिकारिक पहचान मिल रही है, जिससे उन्हें सभी लाभ योजनाओं तक सीधा और सरल रास्ता मिल सकेगा।