कमलनाथ जी से तत्काल माफ़ी माँगें बंटी साहू : पीयूष बबेले
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को लेकर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और सांसद विवेक बंटी साहू से तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री से माफ़ी माँगने के लिए कहा है।
सांसद विवेक बंटी साहू के बयान
बंटी साहू ने अपने बयान में कहा था कि पुलिस कमलनाथ जी की धुलाई करेगी। पीयूष बबेले ने कहा कि जो कमलनाथ जी 9 बार छिंदवाड़ा सांसद रहे, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे, उन कमलनाथ जी के बारे में पुलिस से पिटाई कराने का बंटी साहू का बयान अत्यंत निंदनीय है।
बबेले ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को ख़ुद आगे बढ़कर बंटी साहू से माफ़ी माँगने के लिए कहना चाहिए।
बबेले ने कहा कि साहू को याद रखना चाहिए कि कमलनाथ जी ने 45 वर्ष से छिंदवाड़ा की सेवा की है, देश में छिंदवाड़ा का विकास मॉडल कमलनाथ जी के नाम से जाना जाता है। उन कमलनाथ जी के बारे में ऐसी निंदनीय और गिरी हुई बात कहने के लिए बंटी साहू को ख़ुद ही आगे बढ़कर माफ़ी माँगनी चाहिए।
छिंदवाड़ा की जनता ऐसे कुत्सित बयान के लिए बंटी साहू को कभी माफ़ नहीं करेगी।