कमलनाथ के बयान पर गरमाई सियासत
बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहु ने कमलनाथ को दी चेतावनी
सांसद के बयान पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
सौंसर विधायक विजय चौरे एवं नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने सांसद को दी चेतावनी
हर्रई दौरे पर पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई आईटीआई पर भाजपा का बिल्ला लगाने का लगाया था आरोप
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अपने हर्रई दौरे के दौरान पुलिस पर भाजपा का बिल्ला लगाकर काम करने का आरोप लगाया था।कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई थाना क्षेत्र के कांग्रेस के नेताओ पर हो रहे हमले को लेकर भरे मंच से चेतावनी देते हुए कहा “टीआई कहा है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है, वे अपनी वर्दी सुरक्षित रखे । टीआई का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
कमलनाथ का बयान आने के बाद छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहु ने कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन वर्दी आपकी धुलाई करेगी उसे दिन आप सोच लीजिए कहां जाएंगे ।
संसद के इस बयान से आकर्षित कांग्रेसियों ने आज जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन करते हुए सांसद को मर्यादा में रहने की नसीहत दे दी । कांग्रेस का आरोप था कि पुलिस विभाग जानबूझकर भाजपाइयों को फायदा पहुंचाने के लिए अवैध रेत का भंडारण कर रहे हैं और जब कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति ली तो भाजपा नेता कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने लगे ।
कांग्रेस ने आज रैली निकालकर भाजपा नेताओं को जमकर घेरा और सौसर से कांग्रेस विधायक विजय चोरे तथा नगर निगम छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सोनू मांगो ने संसद को मर्यादा में रहने की नसीहत दे दी ।