भाजपा सांसद के अनर्गल बयान के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस
–खुले व संयमित शब्दों में चेताया, भाषा की मर्यादा ना लांघे
–पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई के लिए की मांग
–वर्दी को नहीं व्यक्ति विशेष को दी समझाइश की वर्दी का मान रखें
–गरीब व भोले भाले आदिवासियों को प्रताड़ित कर रहे हर्रई थाना प्रभारी
छिन्दवाड़ा:- जिले में दिन प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था, जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालय और गांव-गांव में बढ़ते अपराध, बेखौफ घूमते रेत माफिया, शराब माफिया व भूमि माफिया लगातार अपराध को अंजाम दे रहे। सत्ता के संरक्षण में गुंडाराज पनप रहा है, जो शांतिप्रिय जिले की आबोहवा में अपराध का जहर खोल रही है। जिला कांग्रेस आदिवासी विभाग के जिलाध्यक्ष श्री रामनारायाण परतेती पर जानलेवा हमला किया गया।

देश के सर्वमान्य नेता मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा जब बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और वर्दी की इज्जत करने की बात हर्रई टीआई से कही, क्योंकि लम्बे समय से हर्रई टीआई के द्वारा क्षेत्र के गरीब व पीड़ित आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जब आदिवासी अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाना तक पहुंचते हैं तो वहां उनकी शिकायत सुनने की बजाए टीआई के द्वारा उन्हें डराया व धमकाया जाता है। माननीय कमलनाथ जी ने आदिवासियों की सुरक्षा व उनके हितों को सुरक्षित रखने थाना प्रभारी को समझाइश दी तो छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद के द्वारा बयान दिया गया कि वे पुलिस से पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की धुलाई कराएंगे भाजपा सांसद की जुबान से गुंडागर्दी वाले शब्द अपराध को बढ़ावा देने वाले हैं। भाजपा सांसद के कुत्सित बयान के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतकर उग्र प्रदर्शन कर पुलिस लाइन कंट्रोल रूम पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत किया और भाजपा सांसद को खुले व संयमित शब्दों में चेताया कि भाषा की मर्यादा को ना लांघे। राजीव कांग्रेस भवन से रैली के रूप में निकले कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर भाजपा सरकार और भाजपा के सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अपराध रोकना व कानून व्यवस्था को स्थापित करना पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी है। पुलिस पूर्ण निष्ठा व निष्पक्षता के साथ अपना कर्तव्य पूरा करें ताकि जिले में कानून व्यवस्था व शांति का माहौल बना रहे। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कि गत दिवस भाजपा सांसद के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की पुलिस से धुलाई करने वाला जो बयान दिया है वह अपने-आप में अपराध को बढ़ावा देने वाला है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखण्ड में जिला कांग्रेस आदिवासी विभाग के जिलाध्यक्ष श्री रामनारायण परतेती पर रेत माफियाओं व सत्ता से जुड़े लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया जाना बेहद निंदनीय है। आदिवासी नेता पर हमले की शिकायत पुलिस थाना में की गई, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त प्रकरण व जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर माननीय कमलनाथ जी ने सवाल उठाए तो भाजपा के सांसद ने पुलिस से धुलाई करने का बयान देकर यह साबित कर दिया कि भाजपा जिले में कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर बिगाड़ना चाहती है। भाजपा सांसद का बयान पूरी तरह से आपराधिक