Home DHARMA नकुलनाथ ने विधि विधान से किया “गंगा जल” का पूजन,शिव मंदिरों में...

नकुलनाथ ने विधि विधान से किया “गंगा जल” का पूजन,शिव मंदिरों में अर्पित किया जावेगा “गंगा जल”

नकुलनाथ ने विधि विधान से किया “गंगा जल” का पूजन

-शिव मंदिरों में अर्पित किया जावेगा “गंगा जल”

जन के सर्वकल्याण के लिए की कामना

छिन्दवाड़ा:- धर्मानुरागी पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ ने आज निज निवास शिकारपुर कमलकुंज में विधि विधान से “गंगा जल” का पूजन अर्चन कर जिले के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। किसानों के लिए अच्छी उपज, युवाओं के लिए रोजगार व मातृशक्ति के लिए सुरक्षा मांगी।

संकट मोचन हनुमान जी महाराज के परम भक्त माननीय नकुलनाथ जी ने विगत दिनों महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के लिए सर्वकल्याण की कामना की थी। त्रिवेणी संगम में स्नान, ध्यान व मां गंगा की आराधना कर पवित्र “गंगा जल” लेकर छिन्दवाड़ा लौटे। विधि विधान के साथ “गंगा जल” का पूजन करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जिले, प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए मनोकामना की थी। छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की उन्नति व विकास के लिए मनोकामना के साथ गंगा मैया में स्नान किया। इसके पूर्व भी कई बार हरिद्धार-ऋषिकेश पहुंचकर पूजा अर्चना व गंगा मैया में डुबकी लगा चुका हूं, किन्तु बीते सप्ताह महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर स्नान करना अद्भुत अनुभव था। महाकुंभ स्नान के उपरांत आत्मिक शांति के साथ ही जीवन में जो बदलाव आए वे अकल्पनीय है।

दस मंदिरों में अर्पित किया जाएगा जल:-

धर्मानुरागी माननीय नकुलनाथ जी ने आगे कहा कि मेरी इच्छा थी, कि गंगा मैया का पवित्र जल अपने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना में लाऊं साथ ही यहां के मंदिरों में जल अर्पित किया जाए। आज यह मनोकामना भी पूरी हुई। उन्होंने आगे कहा कि जन कल्याण की कामना, छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की सुख, शांति व समृद्धि की कामना को लेकर यह कार्य किया है जो गंगा मैया के आशीर्वाद से पूर्ण हुआ है। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आनंद बक्षी ने बताया कि माननीय नकुलनाथ जी के द्वारा लाया गया पवित्र “गंगा जल” छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के 10 मंदिरों में अर्पित किया जावेगा। छिन्दवाड़ा के पातालेश्वर धाम, परासिया के शिव मंदिर, जुन्नारदेव के पहली पायरी शिव मंदिर, मोहगांव (सौंसर) के अर्धनारिश्वर शिव मंदिर, रातामाटी (हर्रई) शिव मंदिर कोटरा, अमरवाड़ा के गरमेटा शिव धाम, पांढुर्ना के शिव मंदिर, बिछुआ के के शंकर वन शिव मंदिर , चांद के गोदड़देव शिव मंदिर एवं सिद्ध सिमरिया धाम में शिव लिंग पर “गंगा जल” अर्पित किया जावेगा।