तीन इंजन की सरकार में पूरी रफ्तार से फैल रहा अपराध, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी- नकुलनाथ
–मैं वादों और घोषणाओं पर नहीं काम करने पर विश्वास करता हूं- कमलनाथ
-हर्रई में सम्पन्न हुआ कांग्रेस का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन
छिन्दवाड़ा:- मुझे आज भी सन 1980 के दिन याद है, जब हम कच्ची सड़कों से होकर हर्रई से नरसिंहपुर जाते थे, पता नहीं चलता था कब हर्रई आया और कब चला गया। चु निंदा घरों में बिजली थी, तब मैंने विद्युतीकरण के लिए अभियान चलाया और दूरस्थ वन क्षेत्र में बसे वनग्रामों तक बिजली आपूर्ति कराई। खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं हुआ करता था। तालाबों का निर्माण प्रारंभ कराया ताकि किसान अपने खेतों से फसलों की अच्छी पैदावार ले सकें। क्योंकि किसान के पास पैसा होगा तभी नगर व शहर का बाजार व गांव की दुकान चलती है। आज परिणाम आप सभी के सामने है हर्रई शहर किसी पर निर्भर