Home DHARMA परासिया के ढाला हनुमान मंदिर से चांदी का गदा चोरी, पुलिस जांच...

परासिया के ढाला हनुमान मंदिर से चांदी का गदा चोरी, पुलिस जांच में जुटी

परासिया के ढाला हनुमान मंदिर से चांदी का गदा चोरी, पुलिस जांच में जुटी

छिन्दवाड़ा ( पंचायत दिशा) परासिया ब्लॉक के ग्राम स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से चांदी का गदा चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना दोपहर करीब 2-30 बजे की है, जब मंदिर के पुजारी कुटिया में बैठे थे। अचानक उन्हें बाहर से आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो एक व्यक्ति हनुमान जी का चांदी का गदा लेकर भाग रहा था। पुजारी ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया। इसी दौरान पास में मौजूद एक महिला ने भी चोर को रोकने का प्रयास किया और उससे झूमा-झटकी की। लेकिन चोर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी हुआ गदा चांदी का था, जिसका वजन लगभग 1 किलो