पंचायत दिशा समाचार
हर्रई, , छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू एवं अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के प्रयासों से स्वीकृत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई – पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन बुधवार को विधायक शाह द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि एकलव्य विद्यालय में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चे अध्यनरत हैं, हर्रई रावरा मुख्य मार्ग से एकलव्य विद्यालय तक कच्ची सड़क होने से जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आवागमन में परेशानी तथा बरसात के समय दलदल एवं कीचड़ में दो पहिया सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते थे। अमरवाड़ा विधायक शाह हमेशा बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु सकारात्मकता के साथ प्राथमिकता से आवश्यक कदम उठाते हैं। विद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण हो जाने से बच्चों एवं अभिभावकों सहित संस्था के
87.57 लाख रुपए लागत से बनेगी 665 मीटर सीसी रोड
कर्मचारियों को आवागमन में सुविधा होगी। विधायक शाह की सड़क निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका की छात्रों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की गई। भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक शाह के साथ जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम, जिला मंत्री मनोज नेमा, व शंभू दयाल साहू, सुमित गुप्ता, डॉ प्रियंक शर्मा, श्याम साहू, योगेश शर्मा, रजनी श्रीवास्तव, अरुण सोनी, राजेंद्र अहिरवार, विक्रम डेहरिया, दुर्गेश ठाकुर, महेंद्र डेहरिया, बल्लू अहिरवार, अमित चौकसे, चंदा पटवा, सतीश नेमा, हरीश नाथ, मंजू तिवारी सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे