Home DHARMA तामिया के अनहोनी में जादुई पानी… आखिर क्या राज..?

तामिया के अनहोनी में जादुई पानी… आखिर क्या राज..?

मानता है कि यहा के गर्म पानी के नहाने से मिलता है चर्म रोगों से छुटकारा…

छिंदवाड़ा के तामिया के अनहोनी में जादुई पानी… आखिर क्या राज..?

छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड मैं एक जादू कुंड है जहां लोगों के चर्म रोग जैसी बीमारी चुटकियों में ठीक हो जाती हैं, क्या जादू सचमुच होता है यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता है. कुछ ऐसी जगह भी हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या सचमुच चमत्कार होता है. जैसे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकास खंड से 55 किमी दूरी पर स्थित अन्होंनी गरम कुंड प्राकर्तिक कारणों से वर्षभर खोलता हुआ गरम पानी मिलता है। स्थानीय लोग इसे दैविक कारण बताते है वही वैज्ञानिक कारण मंदिर स्थल के नीचे जमीन में सल्फर की प्रचुर मात्रा है जिसके होने से पानी में उबाल आना बताया जाता है ऐसी मान्यता है कि गर्म पानी के कुंड में स्नान करने से फोड़े, फुंसी, दाद-खाज, खुजली आदि चर्म रोगों से छुटकारा मिलता है लोगों की मदद के लिए ग्रामीणों ने यहां पर कुंड के पास अन्होंनी माता तथा हनुमान मंदिर स्थापित किया है यही वजह है कि गर्म पानी के नाम से यह कुंड दूर-दूर तक प्रसिद्ध है और यह कुंड इसलिए खास है क्योंकि इससे सालभर गर्म पानी आता है. लोग दूर-दूर से कुंड के पानी से नहाने के लिए पहुंचते हैं. उनका मानना है कि कुंड का पानी सारी परेशानियों को ठीक कर सकता है

अनहोनी गर्म कुण्ड मे लगाया जाता है भव्य मेला

आपको बता दे की अमोनि समोनी पर मकर संक्रांति को सातदिवसीय विशाल मेला आयोजित किया जाता है मेले में शामिल होने के लिए नागपुर, होशंगाबाद, नरसिंगपुर, जबलपुर तथा अन्य स्थानों के लोग बड़ी संख्या में यहाँ आते है संक्रांति के दिन प्रात: काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अनहोनी गरम कुण्ड पहुँचते है और यहाँ बने कुण्ड में अभ्यंग स्नान करते नजर आते हैं ऐसी मान्यता है की संक्रांति के दिन भगवान शंकर, माता पार्वती, और माँ अन्होंनी के दर्शन कर उन्हें तिल के लडुओं व खिचड़ी का भोग लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

चर्म रोगों से मिलता है छूटकारा

इस कुंड के गर्म पानी का इस्तेमाल लोग चर्म रोगों को ठीक करने के लिए करते हैं. कई लोगों का कहना है कि इस पानी की जादुई शक्तियां मौजूद हैं यहाँ ऐसे चमत्कारिक कुंड है जिसमें नहाने से सभी चर्मरोग दूर हो जाते हैं सालभर हर मौसम में इस कुंड का पानी गर्म रहता है यही वजह है कि गर्म पानी के नाम से यह कुंड दूर-दूर तक प्रसिद्ध है जीर्णोद्धार के बाद यह स्थान अब पर्यटक स्थल का रूप ले चुका है। गरम पानी कुंड के चारों तरफ हरे-भरे घने जंगल हैं जिसके चलते यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर और सर्दी के मौसम में प्राकृतिक गरम पानी से नहाने की चाहत यहां हर किसी को खींच लाती है ऐसी मान्यता है कि गर्म पानी के कुंड में स्नान करने से फोड़े, फुंसी, दाद-खाज, खुजली आदि चर्म रोगों से छुटकारा मिलता है प्राकृतिक गरम पानी कुंड की खासियत से डॉक्टर खुद हैरान हैं

कैसे पहुंचे अन्होंनी कुण्ड

प्राकर्तिक रुप से बने इस स्थल का नजारा देखने के लिए बस, रेल और हवाई यात्रा का साधन अपनाया जा सकता है अनहोनी गर्म कुण्ड पहुचने के लिए जुनारदेव, परासिया, पिपरिया तथा छिंदवाड़ा से रेल एवं सड़क मार्ग से पंहुचा जा सकता है तथा हवाई साधन के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर, जबलपुर और भोपाल है। पिपरिया से 40 किमी, तामिया से लगभग 52 किमी, झिरपा से 12 किमी, चावलपानी से 13 और मटकुली से 18 किमी. दूर स्थित अनहोनी पंचायत चावलपानी मार्ग पर स्थित है। मुख मार्ग से 5 किमी अंदर वन्य सीमा पर स्थित यह धार्मिक स्थित कई सालों से आस्था का केंद्र बना हुआ है

नजदीकी पर्यटन स्थल-

अनहोनी गर्म कुण्ड के नजारे के साथ-साथ तामिया छोटा महादेव ,सतधारा,पातालकोट, देवरानी दाई, जामसांवरी हनुमान मंदिर, सिमरिया हनुमान मंदिर,देवगढ़ किला,चौरागढ़, जुन्नारदेव पहली पायरी, गुफा महादेव, पंचमढ़ी आदि का भी आनंद लिया जा सकता है
ठा.रामकुमार राजपूत की स्पेशल रिपोर्ट
मोबाइल -8989115284,8839760279