होटल के रूम में महिला की हत्या…
अमरवाडा के होटल में एक दिन पहले किसी युवक के साथ ठहरी थी महिला…
पति बोला- एक सप्ताह से लापता थी..
पंचायत दिशा समाचार
पुलिस ने होटल के कमरे में पहुंचकर जांच की।
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के प्रिया होटल में मंगलवार शाम को एक विवाहित महिला का शव मिला। उसकी पहचान संतकुमारी पति ओमप्रकाश इनवाती (25) निवासी राजाराम खमरा के रूप में हुई।
अमरवाड़ा टीआई ने बताया…
अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया, शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि प्रिया होटल में एक में महिला मृत मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, महिला की हत्या की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
होटल संचालक ने बताया
होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि महिला एक युवक के साथ सोमवार को होटल आई थी। दोनों एक कमरे में रुके। आज (मंगलवार) सुबह युवक अचानक रूम में ताला लगाकर कहीं चला गया। शाम तक नहीं लौटा तो होटल संचालक ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद था। इसके बाद दूसरी चाबी से लॉक खोला तो कमरे में महिला जमीन पर पड़ी मिली। उसके गले पर निशान थे।
पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम हाऊस पहुंचाया…
मृतिका महिला दो बच्चों की मां थी…
मृतका दो बच्चों की मां है। उसके पति ने बताया कि वह पिछली एक सप्ताह से कहीं चली गई थी। आज मौत होने की जानकारी मिली। होटल कर्मचारी का कहना है कि जिस युवक को उसने रूम दिया। वह उसे चेहरे से पहचानता है। उसकी आईडी नहीं ली थी।
होटल संचालक ने उड़ाया, नियमों की धज्जियां..
अमरवाड़ा नगर में संचालित होटल संचालक इन दिनों नियमों की धज उड़ाते नजर आ रहे हैं ऐसे ही मामला आज अमरवाड़ा में देखने को मिला जहां प्रिया होटल संचालक की लापरवाही से कमरे में रुकने वाले लोगों की बिना आईडी लिए उन्हें कमरे में रुकने को दे दिया गया , और कमरे में महिला का शव मिला और साथ में रोकने वाला यहां से फरार हो गया, जब होटल संचालक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि होटल में रुकने वाले लोगो से हम लोगों ने आईडी नहीं लिया यह कहीं ना कहीं होटल संचालक की एक बड़ी लापरवाही है