विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया का एक और कारनामा…!
बी ई ओ तामिया द्वारा फर्जी खाते में करा रहे भुगतान….?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूल और आश्रम शालाओं के रक्षक ही इन जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूल और आश्रम शालाओं के रक्षक ही इन दिनों भक्षक बने हुए हैं तामिया विकासखंड की जिम्मेदारी निभाने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनूप केचे गबन कांड की परंपरा को आगे बढ़ते हुए दो कर्मचारियों की सैलरी उनकी पत्नियों के खाते में निरंतर भेज रहे हैं झिरपा संकुल में पदस्थ दो शिक्षक जिनकी तनख्वाह का भुगतान उनकी पत्नियों के खाते में किया जा रहा है मामला संज्ञान में आने के बाद भी बी ई ओ द्वारा फर्जी खाते में हो रहे वेतन भुगतान को आज दिनांक रोका नहीं गया है ।
संकुल झिरपा के अंतर्गत 1. नरेन्द्र कुमार माध्यमिक शिक्षक शा०मा०शा० कोहपानी एवं 2 दीपक कुमार वर्मा माध्यमिक शिक्षक शा०एकी० हाईस्कूल माहुलझिर का ट्रेजरी कोड जारी होने के समय उक्त दोनो शिक्षको की पत्नी का बैंक खाता कमांक होने से शिक्षकों का वेतन उनकी पत्नी के बैंक खाते में जमा हो रहा है।
- नरेन्द्र कुमार यादव के पत्नी नीतू यादव का बैंक खाता कमांक 31794412487 भारतीय स्टेट बैंक बावई जिला होशंगाबाद एवं 2. दीपक कुमार वर्मा की पत्नी मधुलता वर्मा के बैंक खाता कमांक 32342440821 भारतीय स्टेट बैंक शाखा पिपरिया जिला होशंगाबाद के खाते वेतन राशि माह अगस्त 2023 से लगातार जमा कराया जा रहा है

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सत्येंद्र सिंह मरकाम का कहना है कि यह बहुत बड़ी गलती है गबन और धोखाधड़ी है हमारे द्वारा शीघ्र ही जांच टीम गठित कर जांच कर कर उचित कार्यवाही की जाएगी साथ ही दोषियों के विरुद्ध fir भी दर्ज कराई जाएगी। शिक्षा अधिकारी अनूप केचे गगन कांड की परंपरा को आगे बढ़ते हुए दो कर्मचारियों की सैलरी उनकी पत्नियों के खाते में निरंतर भेज रहे हैं झिरपा संकुल में पदस्थ दो शिक्षक जिनकी तनख्वाह का भुगतान उनकी पत्नियों के खाते में किया जा रहा है मामला संज्ञान में आने के बाद भी बी ई ओ द्वारा फर्जी खाते में हो रहे वेतन भुगतान को आज दिनांक रोका नहीं गया है ।
संकुल झिरपा के अंतर्गत 1. नरेन्द्र कुमार माध्यमिक शिक्षक शा०मा०शा० कोहपानी एवं 2 दीपक कुमार वर्मा माध्यमिक शिक्षक शा०एकी० हाईस्कूल माहुलझिर का ट्रेजरी कोड जारी होने के समय उक्त दोनो शिक्षको की पत्नी का बैंक खाता कमांक होने से शिक्षकों का वेतन उनकी पत्नी के बैंक खाते में जमा हो रहा है।
- सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सत्येंद्र सिंह मरकाम का कहना है कि यह बहुत बड़ी गलती है गबन और धोखाधड़ी है हमारे द्वारा शीघ्र ही जांच टीम गठित कर जांच कर कर उचित कार्यवाही की जाएगी साथ ही दोषियों के विरुद्ध fir भी दर्ज कराई जाएगी।