तामिया एडवेंचर में ऐसा पहली बार: मुंबई, भोपाल, नागपुर, छिंदवाड़ा के पर्यटकों ने गुजारी रातेड़ में रात…
छिन्दवाड़ा/ जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से शुरू हुए तामिया एडवेंचर फेस्टिवल में नई उपलब्धि जुड़ गई है। बेहतरीन व्यवस्थाओं के चलते इस बार अब तक 50 से अधिक पर्यटकों ने रातेड़ बेस कैम्प में रात गुजारी और साहसिक गतिविधियों में भाग लिया है। इससे पहले केवल विद्यार्थी प्रतिभागी ही यहाँ रात रुकते थे, इस बार बड़ी संख्या में पर्यटकों के रुकने से तामिया एडवेंचर का स्वरूप विशाल हो गया है। खास बात यह है कि मुंबई, नागपुर, भोपाल, बालाघाट, बैतूल के पर्यटक परिवार सहित यहां रुके हैं और साहसिक एक्टिविटी की है। बता दें कि पातालकोट के रातेड़ बेस में चल रहे एडवेंचर कैम्प में पर्यटकों के नाइट स्टे की भी व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ पर्यटक ले रहें हैं। मंगलवार को यहां जिप लाइन और बंजी इंजेक्शन के साथ पैरामोटर, हॉट एयर बलून की धूम रही।

   कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह व सीईओ श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे तामिया एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान मंगलवार को सुबह 8 बजे से ही सारी एक्टिविटी शुरू कर दी गई। छात्र-छात्राओं के दूसरे ग्रुप ने हॉट एयर बलून और पैरासिलिंग का आनंद उठाया। इसके साथ विद्यार्थियों के तीसरे ग्रुप ने टेंट सिटी में प्रवेश किया। कैंप में आने वाले विद्यार्थी बहुत ही प्रसन्न नजर आए। अब तक 250 से अधिक विद्यार्थियों ने तामिया एडवेंचर फेस्ट में सहभागिता करके सारी एक्टिविटी की है और 50 छात्र-छात्राओं का चौथा व अंतिम ग्रुप बुधवार को कैम्प में आएगा। तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का आयोजन 02 जनवरी 2025 तक होगा। यहां पर  पैरामोटर, हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन,  एटीवी बाइक, रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट,  रायफल सूटिंग/आर्चरी, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
कैम्प का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर व सीईओ-

मंगलवार शाम को कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार तामिया एडवेंचर की व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे और सारी एक्टिविटी देखी। कैम्प में पर्यटकों और विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं और उन्हें दिए जा रहे भोजन को देखा। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार ने आदिवासी परिधान में रातेड़ बेस केम्प पर बनाये गये सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी निकलवाई।

  इस अवसर पर जुन्नारदेव एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, जनपद सीईओ संतोष मांडलिक, तहसीलदार युवराज बालरे, नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, पर्यटक प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा कलेक्टर शैलेंद्र सिंह आदिवासी वेशभूषा में नजर आए
 
            
