भारतीय वायु सेना के अंतर्गत अग्निवीर वायु की भर्ती के
लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 07 से 27 जनवरी तक
छिन्दवाड़ा/ जिला रोजगार अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु की भर्ती का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के पुरूष एवं महिला दोनों आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आयु 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे पात्र अविवाहित पुरूष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदकों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 07 से 27 जनवरी 2025 तक किये जायेंगे तथा ऑनलाईन परीक्षा 22 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी। अधिक जानकारी के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती की वेबसाइट (https://agnipathvayu.cdac.in) पर प्राप्त कर सकते हैं।