शासकीय सेवा के दौरान 06 मृत कर्मी के आश्रित सदस्यों को प्रदान किये अनुकंपा नियुक्ति के आदेश
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के 09 फरवरी 2024 को छिंदवाड़ा जिले में ज्वाइन करने के बाद 31 दिसंबर 2024 तक शासकीय सेवा में कार्यरत रहते हुए शासकीय सेवकों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार के कुल 50 सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किए गये हैं। आज 31 दिसंबर 2024 को 06 आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा वितरित किए गये ।
जनसुनवाई के दौरान आज कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में श्री जागेन्द्र बुनकर पिता स्व.श्री लेखराम बुनकर निवासी मुकाम पठरा नेस्क पो.रोहनाकला तहसील मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर तथा श्रीमती मोनू जावरे पति स्व.श्री अनिल जावरे निवासी वीर सावरकर वार्ड क्रमांक-3 खजरी छिंदवाड़ा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जुन्नारदेव, श्री अंकित कुडोपा पिता स्व.श्री रामकिशोर कुडोपा वार्ड-6 शांति कॉलोनी उमरेठ जिला छिंदवाड़ा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, कु.सोनिका पन्द्राम पिता स्व.श्री रघुवरदास पन्द्राम निवासी जुन्नारदेव विशाला वार्ड क्रमांक-4 पो.चिखलमऊ को सहायक ग्रेड-3 के पद पर एवं श्री गिरीश नागवंशी भाई स्व.मीनाक्षी नागवंशी वार्ड क्रमांक-4 ग्राउण्ड के पीछे चौरई जिला छिंदवाड़ा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा और श्रीमती श्वेता उसरेठे पति स्व.श्री अरूण कुमार उसरेठे निवासी ग्राम बनगांव तहसील छिंदवाड़ा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर प्राचार्य शासकीय माध्यमिक विद्यालय सारना जिला छिंदवाड़ा में अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्रदान किये । कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिला कार्यालय छिन्दवाड़ा के अधीन शासकीय सेवा के दौरान मृतकर्मी के आश्रित सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का परीक्षण कर शासन के निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के कार्यालय/संस्था में सहायक ग्रेड-3 (तृतीय श्रेणी) के रिक्त पद पर मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधरण) प्राधिकार से प्रकाशित वित्त विभाग के 20 जुलाई 2017 के ज्ञाप में वर्णित सातवे वेतनमान रूपये (19500-62000) का न्यूनतम वेतनमान 19500/- एवं शासन द्वारा देय अन्य भत्तों में आगामी आदेश पर्यन्त 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।