देर रात हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि
पंचायत दिशा समाचार
श्योपुर जिले में कल शाम से बारिश का दौर जारी जिले के कई क्षेत्रों में गिरे ओले, जिले के कराहल में हुई ओलावृष्टि, अल सुबह चार बजे के आसपास हुई ओला वृष्टि इतनी ज्यादा थी कि चार घंटे बाद भी जमी रही बर्फ की चादर, घरों की दीवारों के किनारे जमे बर्फ के टुकड़े,फसलों में नुकसान की खबरें