Home STATE रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 15000 की रिश्वत लेते-रंगे हाथ प्रधान आरक्षक...

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 15000 की रिश्वत लेते-रंगे हाथ प्रधान आरक्षक को किया ट्रैप…

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 15000 की रिश्वत लेते-रंगे हाथ प्रधान आरक्षक को किया ट्रैप।

-रीवा लोकायुक्त टीम ने सीधी में की बड़ी कार्यवाही खड्डी चौकी मे पदस्थ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो ट्रेप किया,
पीड़ित दिवाकर द्विवेदी जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भाई के साथ गांव के आधा दर्जन लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट की थी, दिवाकर द्विवेदी ने कहे कि मेरे भाई ने जब खड्डी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे उस घटना दिनांक को रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी,वही चौकी प्रभारी ने पीड़ित के भाई के बताए गए घटना अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी थी,
पीड़ित दिवाकर द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए बताए कि भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला के राजनीति दबाव के चलते पुलिस हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही हैं, बल्कि जो घटना दिनांक को नहीं थे उनका भी नाम आरोपी पक्षों के कहने अनुसार एफआईआर मे लिख दिया था।

एफ आई आर से नाम निकालने के एवज मे लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा मे दर्ज कराई थी, दिवाकर द्विवेदी ने मीडिया में बयान देतें हुए बताया है कि जमीनी विवाद के कारण मारपीट की घटना घटित हुई थी,घटना दिनांक 21 दिसबंर को खड्डी पुलिस ने हमारी रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी, 22दिसंबर को खड्डी चौकी प्रभारी नीरज साकेत के द्वारा हमसे 20 हजार रुपए की मांग गई थी लेकिन उस समय हमारे पास नहीं थे,चौकी प्रभारी के रिपोर्ट लिखने के एवज मे 3000 रुपए ले लिया गया था।

27 दिसबंर को प्रधान आरक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पीड़ित दिवाकर द्विवेदी के घर मे रंगे हाथों ट्रेप किया गया
बहरहाल देखा जाए तो 10 दिवस के अंदर रीवा लोकायुक्त की सीधी जिले में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है जो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पूर्व में जहां तहसीलदार को 25000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था वहीं आज फिर एक प्रधान आरक्षक को 15000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया।