टाइम में सोते दिखे मास्टर जी, वीडियो वायरल…
पंचायत दिशा समाचार
श्योपुर -प्रदेश के श्योपुर शहर के एक्सीलेस संकुल केंद्र के तीन नंबर मिडिल स्कूल के प्रभारी सहित चार शिक्षक सोते नजर आ रहे हैं शिक्षक के स्कूल टाइम मैं स्कूल ऑफिस में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ है. मास्टर साहब बच्चों के पढ़ने की जगह स्कूल के ऑफिस में गहरी नींद में सोते नजर आए.
जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

क्लासरूम में सोते दिखे टीचर
मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च कर कई योजनाओं पर काम कर रही है. लेकिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भी शिक्षा की हालत अब भी बेहद खराब हैं. इसका उदाहरण श्योपुर जिला के स्कूल में देखने को मिला, जहां कक्षा संचालन के दौरान टीचर गहरी नींद सोते हुए पाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है.
टीप -पंचायत दिशा समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है…
रिपोर्ट ठा रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284
 
            
