जिला खनिज प्रतिष्ठान के अंतर्गत कार्यपालिका समिति की बैठक संपन्न
छिन्दवाड़ा/ जिला खनिज प्रतिष्ठान (डी.एम.एफ.) अंतर्गत कार्यपालिका समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत उपलब्ध राशि के अनुसार प्राप्त कार्यों के प्रस्तावों की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में चर्चा एवं कार्यवाही की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डल अधिकारी, नगर पालिक निगम के आयुक्त व जिला खनिज अधिकारी सहित स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, आई.टी.आई एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।