छिंदवाड़ा जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, हितग्राही ने किया अनोखा प्रदर्शन ….
…..
पंचायत दिशा समाचार छिन्दवाड़ा/ छिंदवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में सरपंच सचिव में मिलकर एक हितग्राही की आवास योजना की राशि को गुमराह कर हड़प्प ली अब हितग्राही अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रपति मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को शिकायत कर चुका है अपने हक की मांग लेकर हितग्राही का पुत्र अपने झोपड़ी नुमा मकान का मॉडल लेकर जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा पहुंच जहां अप्पू बंदेवर ने बताया कि मेरे पिता पिता लक्ष्मीचन्द पिता सुखा बंदेवार का विगत् दिनांक 10.10.2024 को स्वर्गवास हो गया था, किन्तु उनकी मृत्यु के बाद मुझे जानकारी मिली कि मेरे पिता के नाम पर प्रधानमंत्री आवास को लेकर फर्जीवाड़ा हुआ है,
क्योंकि मेरे पिता स्व. लक्ष्मीचंद अशिक्षित थे और मेरे पिता से ग्राम की सरपंच श्रीमती सविता मर्सकोने एवं सचिव सतीश उसरेठे ने घर के कागजात बुलवाकर किसी अन्य योजना की जानकारी दी थी, किन्तु उनकी मृत्यु के बाद अब मुझे जानकारी मिली कि मेरे पिता के नाम पर कच्चे मकान की फोटो एवं उनसे कागजात लेकर प्रधानमंत्री आवास की फर्जी तरीके से राशि आहरण कर ली गई है, जबकि हमारा मकान आज भी जस का तस उसी स्थिति में कच्चा पड़ा हुआ है, और जानकारी मिली है कि मेरे स्व. पिता लक्ष्मीचन्द बंदेवार के नाम से मिलते-जुलते एक अन्य व्यक्ति श्री लक्ष्मीचन्द पिता गोकल बंदेवार को उक्त राशि मिली है, यह जानकारी मेरे पिता को सरपंच एवं सचिव ने दी थी। जबकि 2 किस्त उस मकान की मेरे पिता के खाते में आयी थी, जिसमें 45 हजार और 15 हजार प्राप्त हुये थे ।महोदय सचिव ने पिताजी के जीवित रहते बताया था कि रशि पंचायत की त्रुटि के कारण आपके खाते में आ गई है, बोलकर 60 हजार रूपये की राशि में 45 हजार रूपये लक्ष्मीचन्द पिता गोकल के खाते में ट्रांसफर करवाये एवं 15 हजार रूपये नगद निकालकर दिये गये थे किन्तु आज भी पोर्टल में मेरे पिता स्व. लक्ष्मीचन्द पिता सुखा बंदेवार का नाम और कच्चे मकान का फोटो और पिताजी के दस्तावेज दर्शाये जा रहे हैं।
आवेदक द्वारा आवेदक के स्व. पिता के साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत पूर्व में सी.एम. हेल्प लाईन में की गई परंतु आवेदक द्वारा की गई शिकायत को जबरन मोबाईल लेकर बंद करवा दी गई है। और जिला प्रशासन से मांग कि हमारी ग्राम पंचायत राहीवाड़ा में मेरे स्व. पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत कर दूसरे व्यक्ति को योजना का लाभ पहुँचाने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध एफ.आई. आर. दर्ज करने हेतु आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें। ताकि इस फर्जीवाड़े का खुलाास हो सके ।