भाजपा के झूठ से अब जनता भी अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है- नकुलनाथ
–ग्राम नेर के दादाजी दरबार शंभू धाम में नकुलनाथ ने की पूजा अर्चना
–पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बोले यह वक्त संघर्ष व रणनीति बनाने का है
पंचायत दिशा समाचार छिन्दवाड़ा:- संकट मोचन हनुमान जी महाराज के परम भक्त धर्मानुरागी नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार आज ग्राम नेर पहुंचे, यहां नकुलनाथ ने सिद्ध मंदिर दादा जी दरबार शंभू धाम में बल, बुद्धि व विद्या के दाता भगवान हनुमान जी के चरणों में माथा टेका। पूजा अर्चना कर जिले, प्रदेश व देश के लिए सुख, शांति, समृद्धि मांगी साथ ही किसानों के लिए धन, धान्य, युवाओं के लिए रोजगार व मातृशक्ति के लिए सुरक्षा व सम्मान मांगा।

ग्राम नेर में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी नेर, जमुनिया, सारना व सिहोरा के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के झूठ से जनता अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है, यही नहीं भाजपा के झूठ से तो अब झूठ भी शर्माने लगा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्या कहा था कि चुनाव जीतने के उपरांत लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देंगे, आज तक नहीं मिले, उल्टे बहनों के नाम काटे जा रहे हैं। किसान खाद, बीज व बिजली और शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा, क्या भाजपा का यही सुशासन है? जनता की समस्याओं को सुलझाने से कहीं ज्यादा भाजपा का ध्यान जनता का ध्यान मोड़ने व असल मुद्दों से भटकाना होता है। इसके एक नहीं बल्कि अनेकों उदाहरण है। भाजपा का नेता कभी महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर बात नहीं करते। इन विषयों पर जब बात होती है तो वे इधर-उधर की बात करने लगते हैं।

श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि बीते 20 वर्ष में भाजपा के शासन में विकास के नाम पर मप्र कर्जदार हुआ, युवा बेरोजगार हुआ, किसान कर्जदार हुआ, आदिवासी भूमि विहीन हुआ, भ्रष्टाचार व अपराध बेलगाम हुआ है। जनता यह सबकुछ देख रही और इसका हिसाब भी लेगी।
नकुलनाथ ने क्षेत्रीय कमेटियों में भरा जोश:-
श्री नकुलनाथ ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नकुलनाथ ने कहा कि यह समय संघर्ष करने व रणनीति बनाने का है निराश होने का नहीं। मैं संसदीय क्षेत्र में लगातार बैठकें ले रहा हूं और आमजन से मिल रहा हूं, इस दौरान केवल एक ही बात सामने आ रही है कि जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है। झूठे वादों को भी जान चुकी। आयोजित कार्यक्रम में श्री नकुलनाथ ने ग्राम नेर में छिन्दवाड़ा विधायक माननीय कमलनाथ जी की विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
——————————–
नकुलनाथ ने बीजेपानी में विद्युतीकरण कार्य का किया भूमिपूजन
–बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक सम्पन्न
जिले के विकास पुरूष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की विकास निधि से होने वाले कार्यों का आज श्री नकुलनाथ ने भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरई कला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे श्री नाथ ने छिन्दवाड़ा विधायक माननीय कमलनाथ जी की विकास निधि से बीजेपानी में होने वाले विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को विकास की सौगात दी।
क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री नकुलनाथ ने कहा कि मेरे पिता श्री कमलनाथ ने जिस तरह 45 वर्ष छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की सेवा की है उसी तरह मैं भी पूरी उम्र आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। जिस तरह माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र में विकास ने रफ्तार पकड़ी थी, उसे हम सब मिलकर पुन: गति देंगे। मैं जानता हूं कि लगातार हमारे जिले की उपेक्षा हो रही, कोई विकास के काम नहीं होने रहे। आम जनता के छोटे-छोटे कामों के दाम तय हो चुके हैं, किन्तु आप लोग घबराइए नहीं, क्योंकि जल्द ही समय बदलने वाला है। एक बार फिर छिन्दवाड़ा का परचम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी लहराएगा और विकास को पुन: रफ्तार मिलेगी।
आयोजित कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, मनीष पांडे, जीवन पटेल, सुनील चौधरी, नन्हें पटेल, सुधीर पटेल, अश्विनी पटेल, कुलदीप पटेल, अर्जुन यदुवंशी, सोहन उसरेठे, भरत पटेल, संतोष टेल, जय सक्सेना, अजय पटेल, प्रशांत गोलू पटेल, सेवकराम वर्मा, संगीता तिरगाम, कहकशा मिर्जा






