परासिया-उमरेठ में परिवहन विभाग की कार्रवाई, 5 वाहनों पर 23,940 रुपये जुर्माना
छिंदवाड़ा ( पंचायत दिशा समाचार) कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग के जांच दल ने परासिया-उमरेठ क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और चालकों के वैध लाइसेंस की जांच की गई अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जांच में मोटरयान अधिनियम 1988 का उल्लंघन करने वाले 5 वाहनों पर कुल 23,940 रुपये जुर्माना लगाया गया। साथ ही वाहन संचालकों को अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी गई। यात्री बसों पर विशेष ध्यान देते हुए चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर अनुज्ञा पत्र निरस्त किया जा सकता है।