उपकेंद्र के निर्माण से बदली क्षेत्र की तस्वीर
पटनिया में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली समस्याओं से मिली राहत
कृषकों को वोल्टेज की समस्या से भी मिली निजात
छिन्दवाड़ा/ छिंदवाड़ा वृत्त के अंतर्गत पटनिया में उपकेंद्र के निर्माण से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है, क्योंकि उन्हें बिजली संबंधी समस्याओं से राहत मिल गई है। क्षेत्र के कृषकों के लिए भी रबी सीजन में होने वाली वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गई है। छिन्दवाड़ा वृत्त के संचा-संधा संभाग अमरवाड़ा के अंतर्गत सिंगोडी वितरण केंद्र के पटनिया गांव में लगभग तीन माह पूर्व 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण किया गया है। यह उपकेंद्र केंद्र सरकार की आर.डी.एस.एस.योजना के तहत स्वीकृत हुआ और इसे 4 सितंबर 2024 को ऊर्जीकृत किया गया। इस नए उपकेंद्र में 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे तीन नए 11 केवी फीडर—पटनिया कृषि, बाबई मिक्स और पटनिया घरेलू—निर्गमित किए गए हैं।
ग्रामीणों को लाभ- इस उपकेंद्र के शुरू होने से सिंगोडी वितरण केंद्र के अंतर्गत पटनिया, बाबई, बड़ेगांव, सगोनिया, गढ़ाछोटा, भजिया और बांका जैसे गांवों के लगभग 2000 से अधिक उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत आपूर्ति मिल रही है। इसके अलावा लो वोल्टेज और ओवरलोड की समस्याएं जो खासतौर पर रबी सीजन में किसानों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती थीं अब पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया- स्थानीय निवासियों ने इस उपकेंद्र के निर्माण और क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए हर्ष व्यक्त किया है। ग्राम पटनिया के निवासी श्री बलराम पटेल ने बताया कि पहले क्षेत्र में बिजली की भारी समस्या थी। वोल्टेज अक्सर कम रहता था जिससे मोटरें जल जाती थीं और ट्रांसफार्मर भी बार-बार खराब हो जाते थे। पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने के कारण सिंचाई कार्य में बहुत परेशानी होती थी। किसानों को फसल उगाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था और उत्पादन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता था।
लेकिन अब नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र के संचालन के बाद वोल्टेज की समस्या समाप्त हो गई है। बिजली की गुणवत्ता में सुधार से उनकी मोटरें बिना किसी परेशानी के चल रही हैं और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिलने लगी है। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब न केवल उनकी फसलें बेहतर हो रही हैं बल्कि उनकी आय भी बढ़ने की संभावना है।
औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र को लाभ- यह उपकेंद्र न केवल किसानों बल्कि व्यापारिक और औद्योगिक वर्ग के लिए भी वरदान साबित हो रहा है। बेहतर बिजली सप्लाई से व्यापार और उद्योग में लगातार प्रगति की संभावनाएं बढ़ रही हैं। क्षेत्र के व्यवसायियों ने भी विद्युत विभाग का आभार प्रकट किया है।
विभाग की प्रतिबद्धता- विद्युत विभाग ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें।
यह सकारात्मक बदलाव इस बात का प्रमाण है कि बेहतर आधारभूत संरचना और योजनाओं के सही क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि लाई जा सकती है। पटनिया उपकेंद्र का निर्माण इस दिशा में एक सराहनीय कदम है।