Home STATE स्कूल के समीप शराब की दुकान से परेशानीः सुरक्षा और स्थानांतरण की...

स्कूल के समीप शराब की दुकान से परेशानीः सुरक्षा और स्थानांतरण की मांग..

स्कूल के समीप शराब की दुकान से परेशानीः सुरक्षा और स्थानांतरण की मांग

(पंचायत दिशा )पांढुर्ना- (सौसर)। सौसर मोहगांव रोड पर स्थापित शराब दुकान आयें दिन दुर्घटना का कारण बनी रहती है, संस्कार पब्लिक स्कूल के स्टॉफ, छात्रों, और अभिभावकों को मोहगाँव रोड पर स्थित शराब की दुकान से परेशानी हो रही है। शराबी लोगों का जमावड़ा और बेहिसाब गाड़ी चलाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। एक स्टॉफ मेंबर और एक छात्र को पहले ही दुर्घटना में चोट लग चुकी है, इसके अलावा स्कूल की छात्राएं छुट्टी होने पर स्कूल से निकलती हैं तो शराबियों द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाती है जिससे छात्राओं को बहुत तकलीफ होती है और महिला पेरेंट्स जो अपने बच्चों को स्कूल लेने और छोड़ने आती उन्हें भी इन सब परेशानियो का सामना करना पड़ता है दुकान विद्यालय परिसर से बहुत करीब है, और विद्यालय के समय में शराबी लोग उदंडता और गाली-गलोच करते रहते हैं। सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था नहीं होने से और शराब पीने वालों की मोटरबाइक और गाड़ियों के कारण दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।

इनका कहना है

स्कूल प्रशासन ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शराब की दुकान के सामने सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था की जाए और शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। यदि तीन दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री के पास शिकायत दर्ज की जाएगी और वहां भी सुनवाई न होने पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा।