Home CITY NEWS शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आदिवासी विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक संपन्न…

शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आदिवासी विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक संपन्न…

शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आदिवासी विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक संपन्न

छिंदवाड़ा (पंचायत दिशा समाचार ) आदिवासी विकासखंड के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, छिंदवाड़ा में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने की। इसमें विकासखंड के प्राचार्यों के साथ शैक्षणिक, प्रशासनिक और अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि आगामी वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी संस्थानों में अनुशासन और शैक्षणिक स्तर को मजबूत बनाया जाए। खासतौर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के

लिए पढ़ाई के अंतिम चरण को 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को कठिन विषयों और प्रश्नों को दोबारा हल करवाने की सलाह दी गई ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी प्राचार्य मुख्यालय में रहकर छात्रों और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें। यह तय किया गया कि सीएम राइज स्कूल, एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर और पीएम श्री विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहे। शैक्षणिक संस्थानों में

स्मार्ट क्लास और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रभावी संचालन पर चर्चा की गई। छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉड्यूल और वन लाइनर

प्रश्न वितरित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए जेईई मेंस और नीट की कक्षाओं का संचालन अनिवार्य किया गया। छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने को भी प्राथमिकता दी गई। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी छह महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार कर पेंशन कार्यालय में जमा किए जाएं। अतिथि शिक्षकों और दैनिक मजदूरों का वेतन समयसीमा के भीतर जारी किया जाए। सभी विद्यालयों के शौचालयों की साफ-सफाई वॉश ऑन व्हील सुविधा के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को समेकित छात्रवृत्ति और कक्षा 9 से 12 तक की छात्रवृत्ति एमपीटास के माध्यम से समय पर वितरित करने

की बात कही गई।

पीरामल फाउंडेशन और सक्षम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए प्राचार्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया। बैठक में सभी प्राचायों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और जनजातीय कार्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शिक्षा का स्तर बढ़ाना और आदिवासी विकासखंड में उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करना है।