Home CRIME आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,45 लीटर अवैध शराब बरामद और 2 हजार...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,45 लीटर अवैध शराब बरामद और 2 हजार किलो लाहन नष्ट..

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,45 लीटर अवैध शराब बरामद और 2 हजार किलो लाहन नष्ट

पंचायत दिशा छिंदवाड़ा/पांढुर्ना– विकासखंड के ग्राम पौनार, पीठेर ढाना, चांगोबा एवं पांढुरना में आबकारी विभाग के दल ने दबिश देकर 2000 किलोग लाहन एवं 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब बरामद की। लाहन के सैंपल का परीक्षण लेने के बाद उसे नष्ट किया गया। यह कारवाई आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश अभिजीत अग्रवाल द्वारा आदेशित विशेष अभियान के तहत कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाए जाने हेतुकी गई। इस कारवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश, पुलिस उपनिरीक्षक आशीष भीमटे, आबकारी आरक्षक एवं पुलिस आरक्षक उपस्थित रहें।