सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 25 दिसंबर तक चलाया जायेगा “प्रशासन गांव की ओर” अभियान
आवेदनों का किया जाएगा ऑनलाइन निराकरण
“प्रशासन गांव की ओर” पोर्टल पर कलेक्टर छिन्दवाड़ा श्री सिंह ने किया लॉगिन
छिन्दवाड़ा/केंद्र सरकार द्वारा चौथा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान चलाकर केंद्र शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर एवं पूर्व लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा और लाभ से वंचितों को योजना में सैचुरेट किया जाएगा।
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में आज भोपाल से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुशासन सप्ताह के अंतर्गत "प्रशासन गाँव की ओर" के संबंध में बैठक आयोजित की गई और अभियान की तैयारियों एवं क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा के एन.आई.सी. कक्ष से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, सभी वनमण्डल अधिकारी, एडीएम श्री के.सी.बोपचे व डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल सहित सभी जिला अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
प्रशासन गाँव की ओर पोर्टल पर कलेक्टर ने किया लॉगिन – केंद्र सरकार के “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के दौरान 19 से 25 दिसंबर 2025 तक केंद्र शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है। प्रशासन गांव की ओर पोर्टल पर कलेक्टर श्री सिंह ने आज लॉगिन किया और अधिकारियों को आवेदनों के ऑनलाइन निराकरण एवं उनकी एंट्री करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आवेदनों के निराकरण से संबंधित पूरी जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
“