नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर होगा छिन्दवाड़ा आगमन
–विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
–क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों की बैठक व युवक कांग्रेस के सम्मेलन में होंगे शामिल
छिन्दवाड़ा:- जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन उपरांत वे कांग्रेस पार्टी के आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही अन्य आयोजनों में भी उपस्थित होंगे। श्री नाथ का दिनांक 22 दिसम्बर को विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा।
जिला कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पूर्व निधार्रित दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री नकुलनाथ दिनांक 22 दिसम्बर को प्रात: 9.30 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे। प्रात: 10.30 बजे वे छिन्दवाड़ा से जामई के लिए प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे जामई पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी जामई, हनोतिया व गुद्दम की आयोजित बैठक में शामिल होंगे। तदोपरांत दोपहर 1.20 बजे पालाचौरई में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी पालाचौरई एवं रिछेड़ा की आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे। दोपहर 3.30 बजे परासिया विधानसभा के चांदामेटा में युवक कांग्रेस के आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, तत्पश्चात परासिया ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन कर सांय 5.30 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा।
दिनांक 23 दिसम्बर को श्री नकुलनाथ प्रात: 10.45 बजे शिकारपुर से प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे चौरई के गोपालपुर पहुंचेंगे, यहां वे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी गोपालपुर, कुण्डा, रामगढ व बीजावाड़ा की आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे। दोपहर 1 बजे आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज चौरई के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री नाथ दोपहर 1.45 बजे सिहोरामाल में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी सिहोरामाल, झिलमिली एवं पलटवाड़ा के कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को सम्बोधित कर दोपहर 3.50 बजे शिकारपुर पहुंचेंगे।
दिनांक 24 दिसम्बर को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री नाथ प्रात: 10.30 बजे शिकारपुर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे छिन्दवाड़ा विधानसभा के ग्राम नेर पहुंचेंगे जहां वे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी नेर, जमुनिया, सारना व सिहोरा के कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित होंगे। श्री नाथ दोपहर 12.50 बजे बीजेपानी पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरईकला व कोटलबर्री के कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत दोपहर 2.45 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। श्री नकुलनाथ दोपहर 3.45 बजे विशेष वायुयान से छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।