Home CITY NEWS तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 की तैयारियों का कलेक्टर श्री सिंह ने लिया...

तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 की तैयारियों का कलेक्टर श्री सिंह ने लिया जायजा

तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 की तैयारियों का कलेक्टर श्री सिंह ने लिया जायजा

छिन्दवाड़ा/ आगामी 28 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक जिले के विकासखंड तामिया के रातेड़ बेस कैंप में आयोजित होने वाले तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 की तैयारियों का कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने जायजा लिया। जिला प्रशासन, म. प्र. टूरिज्म बोर्ड और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे इस आयोजन में रोमांचक गतिविधियों जैसे हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, जिपलाइन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाइंबिंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेजिंग, कमांडो नेट, राइफल शूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पैड और बुल राइड का आयोजन किया जाएगा।

फेस्ट का उद्देश्य रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करना और क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देना है । रातेड़ बेस कैंप में होने वाले इस आयोजन को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तैयारियां समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि फेस्ट के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पर्यटकों और प्रतिभागियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। इस दौरान एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।