Home STATE आदमखोर बाघ की तलाश जारी..बाघिन के साथ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ...

आदमखोर बाघ की तलाश जारी..बाघिन के साथ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ बाघ..

आदमखोर बाघ की तलाश जारी..

बाघिन के साथ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ बाघ..

लगातार अपना रास्ता बदल रहा आदमखोर बाघ..

जंगल मे गश्त कर रहा वन अमला..

छिंदवाड़ा -मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में एक आदमखोर बाघ की तलाश पिछले दस दिनों से चल रही है। इस अभियान में वन अमला सहित तीन हाथी और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। वही वन विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी बाघ को पकड़ने के लिए बावनखडी के पास लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन चालाक आदमखोर बाघ हर बार चकमा देकर भाग रहा है।


वही वन विभाग का कहना है कि बाघ जंगल में लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिससे उसे पकड़ना चुनौती बन गया है। इसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच एक ऐसा नज़ारा सामने आया है,जिसकी वजह वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन में रूकावट आ गई है।  दरअसल सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल और साउथ जोन के जंगल मे वन अमला जिस बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 10 दिनों से जंगल का कोना- कोना छान रहा है। वह बाघ अपने प्राकृतिक व्यवहार के अनुकूल बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा है।
यही नही बाघ की सर्चिंग के दौरान ऐसा नज़ारा सामने आया। जो वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरों के लिहाज से बेहद दिलचस्प है।

वही वन विभाग जिस बाघ को पकड़ने में जुटा हुआ है वह बाघ अब एक बाघिन के साथ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है।
वही वन अमला अब बाघ और बाघिन दोनो के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। वही पेंच प्रबंधन ने कहा, कि जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर लिया जायेगा। 

रजनीश सिंह डिप्टी डायरेक्टर पेंज टाइगर रिजर्व सिवनी