Home CITY NEWS तामिया अस्पताल फिर बना शराबीयो व असामाजिक तत्वों का अड्डा..

तामिया अस्पताल फिर बना शराबीयो व असामाजिक तत्वों का अड्डा..

तामिया अस्पताल फिर बना शराबीयो व असामाजिक तत्वों का अड्डा

छिंदवाड़ा -तामिया अस्पताल का परिसर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। परिसर स्थित हैंडपंप के पास अंधेरा होते ही शराबी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां शुरू हो जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तामिया अस्पताल के मुख्य गेट के समीप लगे हैंडपंप के पास जमीन पर पड़ी दवाइयां, शराब की खाली बोतलें और पानी के बिखरे पड़े पाउच अन्य नशीली चीजें फेंकी रहती है।

नाम नहीं छापने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार स्थानीय अस्पताल प्रशासन के पदाधिकारी को भी दी गई है। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। नतीजतन यहां आये दिन रात असामाजिक तत्व आकर नशा करने के बाद गाली-गलौज एवं हंगामा करते है़ं ऐसे में दिन ओर रात के समय अस्पताल के सामने बने मंदिर ओर अस्पताल जाने बाले खासकर महिलाओं को यहां से गुजरने में हिचकिचाहट महसूस होती है और भय भी लगता है।पिछली बार भी तामिया अस्पताल सुर्खियों में आया था जब अस्पताल के ऊपर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पार्टी की जाती थी जिसके वीडियो भी आप देख सकते हे लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी तामिया बीएमओ ओर स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाई देखने को मिल रही हे।अब देखना ये हे की प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर क्या कार्यवाही करता हे