बरिष्ठ कृषि विभाग छिदंवाडा को क्यों बचा रहे कृषि उपसंचालक….?
किसानों को दे रहे धोखे.
बरिष्ठ कृषि विभाग छिदंवाडा.. किसानों को दे दिए घूनी गेहूं ?
By Panchayat Disha
Date -15, 2024
बरिष्ठ कृषि विभाग में बिक रहा गुणवत्ताहीन गेहूं का बीज
छिदंवाडा – मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों कृषि उपसंचालक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छिंदवाड़ा को बचते नजर आ रहे हैं,सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने के बाद भी जांच करने की वजह और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को बचा रहे हैं, जबकि गेहूं बोनी के समय किसानों को घुनी गेहूं दे दिया फिर भी उन्हे बचा रहे है, जिलें के बरिष्ठ कृषि विभाग कार्यालय में पिछले दिनों किसानों को धूना हुआ गेहूँ दिया गया था और कृषि विभाग ने किसानों को धोखे से घुना गेहूं दिया । बरिष्ठ कृषि विभाग कार्यालय छिदंवाडा में किसानो क़ो गुणवत्ताहीन गेहूं का बीज दिया, गेहूं के लिए मशहूर मध्य प्रदेश में किसान एक के बाद एक छलावे का शिकार हो रहा है। मक्का के खराब बीजों और उससे उत्पादन पर पड़े असर के बाद अब गेहूं के बीजों में भी धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं। यह आरोप किसी और पर नहीं बल्कि राज्य के कृषि विभाग पर लगा है। छिदंवाडा के किसान ने सरकारी विभाग द्वारा जो गेहूँ के बीज दिया जा रहा है वो भी धूना हुआ दिया जा रहा है । कृषि जानकारों के मुताबिक कृषि विभाग से जो गेहूं दिया जा रहा है उसका बीज खराब है ।
गेहूँ बीज गुणवत्ता में कमज़ोर हैं। किसानों कृषि विभाग में भरोसा करता है ।इसलिए बीज विभाग से खरीद कर ले आयें लेकिन वो भी बीज खराब है किसान कृषि विभाग के चक्कर में लुट रहे हैं।
वहीं छिदंवाडा के किसानों ने इसे सरकारी धोखाधड़ी करार दिया है। उनका आरोप है कि कृषि विभाग के माध्यम से किसानों से साथ धोखा किया जा रहा है। किसान ने प्रदेश के कृषि मंत्री से कार्रवाई की मांग की है और मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी सवाल किए हैं।आखिर छिदंवाडा के किसान कब तक लूटते रहेंगे?
एपिसोड- 2
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284