छिंदवाड़ा पहुंचे राज्यपाल, कलेक्टर, एसपी और सांसद साहू ने की अगवानी,
छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल आज 2 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां वे आदिवासी विकासखंड तामिया के छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम , सिधौली व आंगनवाड़ी केंद्र बड्डाढाना छिंदी सहित अन्य स्थानों में तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।वहीं
आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच पहुंचे राज्यपाल…
छिदंवाडा जिलें के तामिया विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र बड्डाढाना में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चों से बात किया एंव बच्चों से कविता सुनी एंव बच्चों को बिस्किट के पैकेज दियें। राज्यपाल ने बच्चों को अच्छे से पढाई करनें को कहा एंव पढ़ लिखकर अच्छे पद पर जाने की बात कही एंव बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी..
राज्यपाल पहुँचे छिंदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र …
मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने छिंदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और कहा कि आदिवासी समाज के लोगों के अच्छे से इलाज मिलें इसके लिए उन्होंने कहा क्योंकि आज आदिवासी समाज के लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रहते है और उन्हें सही इलाज नहीं मिलता है।आज आदिवासी अंचलों में कई लोगो सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित है ।जिसके कारण असमय मौत के शिकार हो जाते है।इसलिए केन्द्र सरकार ने अब आयुष्मान कार्ड के द्वारा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दे रही है ।जिससें सभी लोगों को इलाज मिल रहा है। गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों से आज राज्यपाल ने मुलाकात किया।
सिधौली का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल विशेष विमान से आज गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा छिंदी के लिए रवाना हुए। जहां सांसद विवेक बंटी साहू, कलेक्टर, एसपी और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने उनका स्वागत किया। मंगू भाई पटेल के कार्यक्रम को लेकर छिंदी में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पारंपरिक आदिवासी नृत्य के बीच उनका जोरदार स्वागत किया गया।
आदिवासी भरिया समाज के लोगों से राज्यपाल ने किया संवाद….
राजपाल मंगू भाई पटेल ने तामिया के सिधौली में भरिया जनजातीय समाज के लोगों से आज संवाद किया और आदिवासी समाज के लोगों से आपने बच्चों को अच्छे से पढाई करने की बात कही ।वहीं केन्द्र सरकार की योजनाओं के बिषय में भी राज्यपाल ने बताया और लोगों से अच्छे से रहने को कहा
कल दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
राज्यपाल छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद, 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे राज्यपाल श्री पटेल राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे वे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से हेलिकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे और 1:25 बजे राजभवन, भोपाल पहुंचेंगे।