पत्रकारों को नहीं देनी होगी बढ़ी हुई बीमा प्रीमियम की राशि सरकार उठाएगी खर्च।
छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन की पहल लाई रंग।
मुख्यमंत्री और जनसंपर्क आयुक्त का छिन्दवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने जताया आभार
छिन्दवाड़ा। मप्र सरकार पत्रकारों हितों में स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराती है जिसमें अधिमान्य पत्रकार के द्वारा 25 फीसदी और 75 फीसदी सरकार के द्वारा प्रीमियम दी जाती है गैर अधिमान्य पत्रकारों को 50 फीसदी जमा करनी होती है। जिसकी साल 2024 में प्रीमियम राशि में बढोत्तरी कर दी गई थी जिसको लेकर छिन्दवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े से मिलकर बीमा प्रीमियम राशि कम करने का पत्र सोंपा था इस पर आयुक्त ने आश्वाशन दिया था कि इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। मप्र से सबसे पहले छिन्दवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने ये माँग उठाई थी इसके बाद कई और मीडिया संगठनों ने समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा था। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंगलवार को पत्रकार संगठनों के द्वारा उठाई गई मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए घोषणा की है कि मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी।
प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर 2024 की जायेगी। छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के पत्रकारों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाकर अपने और अपने परिवार का बीमा कराएं।
पत्रकार हितों में मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव के द्वारा उठाए गए कदम का छिन्दवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री समेत जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े के प्रति आभार व्यक्त किया है।