जून्नादेव में एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों का हंगामा,
एकलव्य आवासीय विद्यालय जून्नादेव में 2 दिन से भोजन एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने से छात्र बैठे भूख हड़ताल पर..
हॉस्टल अधीक्षक और प्रिंसिपल के हटाने की बात पर अंडे छात्र..
छिदंवाडा- जिलें के जून्नादेव एकलव्य आवासीय विधालय में प्राचार्य एवं अधीक्षक की लापरवाही के कारण आए दिनों यह आवासीय विद्यालय सुर्खियों में बना रहता है। पहले यहां भोजन में इल्ली निकलना, छात्रों के साथ अधीक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार करना जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जंहा दो दिनों से छात्रावास अधीक्षक छात्रावास में नहीं आने के कारण छात्र भोजन और पानी के लिए तरस रहे है।थे छात्रों ने गुस्से में आकर छात्र भूख हड़ताल में बैठ गयें ,छात्रों के द्वारा 5 धंटे हडताल में बैठे रहे लेकिन ना ही जिलें के अधिकारियों ने ना ही ब्लॉक में बैठे विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कोई ध्यान दिया ।जब छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ तब जाकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचे और छात्रों को समझाइए देकर शांत कराया, यंहा प्राचार्य एंव अधीक्षक की सांठगांठ के कारण अधीक्षक की मनमानी चरम पर है ।जिसके कारण छात्रों को भोजन और पानी के लिए तरसते रहना पड़ता है ।
जुन्नारदेव के एकलव्य आवासीय विद्यालय में पानी एंव खराब खाना मिलने से नाराज बच्चों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.
जुन्नारदेव एकलव्य आवासीय विधालय में बच्चों का विरोध प्रदर्शन…
छिंदंवाडा जिलें में आदिवासी बच्चे बेहतर शिक्षा पाने के लिए अपना परिवार छोड़कर एकलव्य आवासीय विद्यालय का रूख करते हैं. हालांकि इन विद्यालयों में खराब खाना मिलने से इनके सेहत पर असर पड़ता है, ये बच्चे बीमार पड़ते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जुन्नारदेव के एकलव्य आवासीय विधालय की. यहां के छात्र को पानी एंव खराब खाना मिलने से नाराज हो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे बच्चों का कहना है कि प्राचार्य एंव अधीक्षक को जब तक नही हटाए जाता है।तब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे क्योंकि ऐसी धटना कई बार हो चूकी है। वहीं, इन बच्चों का विरोध प्रदर्शन 5 धंटो तक चलता रहा लेकिन इन आदिवासियों के बच्चों की सुनने वाला कोई नहीं था ।बडी मुश्किल से टाईम निकलकर बीईओ साहब पहुंचे और व्यवस्था ठीक करने एंव प्राचार्य एंव अधीक्षक को हटाने की बात पर छात्रों ने हड़ताल समाप्त किया । लेकिन जिलें में बैठे सहायक आयुक्त के इतना भी टाईम नहीं है कि इन छात्रों से मिलकर उनकी परेशानी को दूर कर सकें। जबकि इन्हें लापरवाही के कारण अभी तक छात्रावासों में कई छात्रों की मौत हो चूकि है। इतनी धटना के भी सहायक आयुक्त सबक नहीं ले रहे हैं . बच्चों के इस प्रदर्शन के बाद बीईओ ने इसकी रिपोर्ट सहायक आयुक्त कार्यालय भेज दिया है।अब देखना है ऐसे लापरवाह प्राचार्य एंव अधीक्षक पर सहायक आयुक्त क्या कार्यवाही करते है या हर समय की तरह मामलें की रफा दफा कर देंगे !
छात्रों ने बताया कि एक साल से खराब खाना एंव नास्ता भी नहीं दिया जा रहा है..
एकलव्य आवासीय विधालय के छात्रों ने बताया कि एक साल से अधीक्षक के द्वारा खराब भोजन दिया जा रहा ।सब्जी एंव दाल में सिर्फ पानी ही पानी रहता है। नास्ता भी नहीं दिया जा रहा है। छिंदंवाडा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड में स्थित एकलव्य आवासीय विधालय में रहकर पढ़ाई करते हैं. इस आवासीय विद्यालय में करीब 1 सालों से खराब खाना छात्रों को परोसा जा रहा है. इस खाने को खाकर उनकी तबियत बिगड़ जाती है. इसे लेकर कई बार अधीक्षक और प्राचार्य से शिकायत की गई थी. इसके बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ. शिकायत करने पर जिम्मेदारों के द्वारा वापस घर जाने और टीसी काटने जैसी बात कही जाती है.”
सूत्रों की जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय जुन्नारदेव के अधीक्षक का मैनेजमेंट अच्छा नहीं था. बच्चे अपनी जगह सही है. यंहा पहलें भी भोजन में इल्लियों निकलने एंव छात्रों के साथ दुरव्यवहार जैसी कई धटना हो चूकी है । लेकिन जिलें में बैठे सहायक आयुक्त से अधीक्षक एंव प्राचार्य सांठगांठ कर लेतें है इसलिए इन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होती है। बच्चों की योजनाओं में हेराफेरी कर अधीक्षक एंव प्राचार्य मालामाल हो रहे हैं। लेकिन आज तक ऐसे लापरवाह प्राचार्य और अधीक्षक को हटाया गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कहना ..
एकलव्य आवासीय विधालय में बच्चों के द्वारा हडताल करने की सूचना पर में वंहा गया लेकिन वंहा अधीक्षक अनुपस्थित था। मेरे द्वारा बच्चों को समझते हुए शीध्र ही अधीक्षक को हटाने के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में इसकी जानकारी दे दिया हुँ ।यंहा बच्चों पानी एंव भोजन व्यवस्था के लिए हड़ताल पर बैठे थे। इनकी परेशानी का शीध्र ही हल निकाला जाएगा
एकलव्य आवासीय विधालय जुन्नारदेव में भोजन एंव पानी के छात्रों की हड़ताल
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284