सभी पात्र भारिया एवं जनजातीय हितग्राहियों को मिले शासन की योजनाओं का लाभ- पीएम जनमन योजना के तहत कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश
जिले के कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने सभी अधिकारी को निर्देश दिया और कहा कि भारिया एवं जनजातीय हितग्राही सरकारी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी अधिकारियों को आगामी 10 दिवस के अंदर कम से कम एक जनजातीय गांव जाकर जनजातीय हितग्राहियों विशेषकर भारिया हितग्राहियों को शत-प्रतिशत हितलाभ वितरण की समीक्षा करने को कहा गया। साथ ही बताया कि आगामी समय में प्रदेश के राज्यपाल महोदय का जिले में दौरा संभावित है। उनके आगमन के दृष्टिगत तैयारियों की रूप रेखा बनाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने फसल नुकसानी सर्वे कार्य की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि फसल सर्वे कार्य शीघ्र कराएं। साथ ही स्टेट और नेशनल हाईवे से गौ-वंश को हटाने के लिए स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और संबंधित सड़क विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने एसटी-एससी वर्ग के स्कूली विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए, ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। उन्होंने आयुक्त नगरपालिक निगम को बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित हो रही गतिविधियों पर कार्यवाही करने और अवैध कालोनाईजर्स पर अभी तक दर्ज हुई एफआईआर के प्रकरणों में फॉलोअप जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त श्री सी.पी.राय, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री पी.राजोदिया, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, ए.आर.टी.ओ श्री मनोज तेहनगुरिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।